Manesar में होगा कालाकल्प, निगम की बैठक में विकास के लिए 171 करोड़ रुपए मंज़ूर

निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने पर पार्षदों ने खड़े होकर आयुक्त और निगम अधिकारियों की तालियां बजाकर सराहना की। - सभी गांवों में बनेंगे कम्युनिटी सेंटर, चौपाल - हर वार्ड में बनेंगे सीएफसी सेंटर, गांव के मुख्य रास्तों पर बनेंगें वेलकम गेट

Manesar News : नगर निगम मानेसर की साधारण बैठक मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में रखे गए सभी 60 मुद्दों को मेयर व पार्षदों ने सर्वसम्मति से पास किया। सभी ने एक सुर में कहा कि मानेसर का विकास ही हमारी प्राथमिकता है। निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पूरे सदन ने आयुक्त आयुष सिन्हा और अन्य निगम अधिकारियों के काम की सराहना करते हुए खड़े होकर तालियां बजाकर हौसला अफजाई की ।

मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मानेसर नगर निगम का चंहुमुखी विकास हमारी प्राथमिकता है। सभी वार्डों में एक समान काम किए जाऐंगें। सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करके वहां से निगम के लिए आय के स्त्रोतों की दिशा में काम करना उनकी सूची में प्रथम स्थान पर है। सभी गांवों में जोहड़ों का सौंदर्यीकरण करके वहां पर ग्रामीणों के लिए ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले लगाकर पार्क विकसित किए जाएं। इसके अलावा दोनों डिवीजन में 500-500 कंक्रीट के बेंच लगाए जाएं ताकि लोगों को सहूलियत मिले। गांव की मुख्य गलियों में स्पीड ब्रेकर लगाए जाने चाहिए ।

आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में रोड़ स्वीपिंग के काम पर अगले 5 साल के लिए निगम करीब 77 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रहा है। सदन ने इस काम की अनुमति दे दी है। अब इसे मुख्यालय भेजा जाएगा। पार्षदों के सहयोग से ही निगम अधिकारी काम कर रहे हैं। निगम के संयुक्त आयुक्त, उप-निगम आयुक्त भी पार्षदों के साथ मिलकर वार्डों का दौरा कर रहे हैं। वार्डों में समस्याओं का पता चलने पर तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को दुरुस्तीकरण के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं ।

सर्वसम्मति से पास हुए मुद्दें-
बैठक में कुल 60 मुद्दें रखे गए। इनमें डिवीजन-1 के 32, डिवीजन-2 के 27 विकास कार्य शामिल रहे। इसके अलावा सभी वार्डों में एक-एक सीएफसी सेंटर और गांव मानेसर और सहरावन में एनसीआरटीसी को 3452 स्क्वेयर मीटर भूमि देने के मुद्दें रखे गए। हर गांव में कम्युनिटी सेंटर, चौपाल बनाई जाएंगी । सभी मुद्दों पर सहमति बनी। करीब 171 करोड़ रुपये के कार्योें को मंजूरी मिली है। निगम क्षेत्र में लगाने के लिए 10 हजार नई स्ट्रीट लाइट खरीदने, गांव सिकंदरपुर में आरसीसी बाॅक्स टाइप स्टाॅर्म वाटर निर्माण, सड़कों के पैच वर्क, गांव गढ़ी में पानी की सप्लाई के लिए बूस्टिंग स्टेशन बनाने, गांव वजीरपुर में पानी सप्लाई की लाइन डालने, गांवों में इंटरलाॅकिंग टाइल्स लगाने, गांव भांगरौला में आरसीसी नाले का निर्माण, गांव ढ़ाणा, बांस हरिया, बांस कुसला में पानी की लाइन डालने, गांव रामपुरा में सीवर और ड्रेन निर्माण सहित अन्य काम शामिल रहे।

बैठक में रहे शामिल-
संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, उप-निगम आयुक्त अपूर्व चैधरी, सीएओ बीबी कालरा, डीटीपी राजेंद्र शर्मा, एक्सईएन मनदीप धनखड़, निजेश कुमार, वार्ड पार्षद जुगमिंदर, रूचि कौशिक, रिपू शर्मा, दिनेश यादव, बाल किशन, कंवर पाल, भूपेंद्र, ज्योति वर्मा, राम प्रकाश, मनोज कुमार, रविंद्र, संगीता यादव, पिंकी, दयाराम, सुमन कुमारी, प्रवेश यादव, रवि कुमार, प्रताप सिंह, नामित पार्षद सत्यदेव शर्मा, किरोड़ी तंवर, शेर सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!