Manesar नगर निगम मेयर के गांव में हो रहा था अवैध निर्माण, निगम की टीम ने बुलडोज़र चलाकर ढहाया
नगर निगम मानेसर की इंफोर्समेंट विंग ने गुरुवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन साइटों पर पंजा चलाया। गांव हयातपुर में सालिग की ढ़ाणी के पास चार बड़े स्ट्रक्चरों को तोड़ा ।

Manesar : मानेसर नगर निगम की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया । मानेसर नगर निगम मेयर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव के गांव हयातपुर में अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसको आज नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने ध्वस्त कर दिया । जानकारी के अनुसार ये दुकाने बिना किसी अनुमति के बनाई जा रही थीं । मेयर के गांव हयातपुर में सालिग की ढाणी के पास अवैध दुकाने बनाई जा रही थी जिनकों आज पुलिस की निगरानी में मिट्टी में मिला दिया गया ।
नगर निगम मानेसर की इंफोर्समेंट विंग ने गुरुवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन साइटों पर पंजा चलाया। गांव हयातपुर में सालिग की ढ़ाणी के पास चार बड़े स्ट्रक्चरों को तोड़ा । मानेसर नगर निगम के डीटीपी राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में अवैध निर्माणों पर यह कार्रवाई की गई । कार्रवाई के दौरान सेक्टर-10 थाना पुलिस की मदद ली गई ।
मानेसर नगर निगम के डीटीपी ने बताया कि मानेसर नगर निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा के आदेशानुसार निगम क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी । निगम की ओर से अवैध निर्माण और सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर सर्वे करवाया जा रहा है । अवैध निर्माणों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । निगम क्षेत्र में निर्माण से पहले नगर निगम से नक्शा पास करवाना अनिवार्य है ।
रेगुलर काॅलोनियों में भी निर्माण से पहले निगम की अनुमति और राजस्व जमा करवाना होगा । उन्होंने निगम क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि निर्माण से पहले निगम से अनुमति लें । बिना अनुमति लिए निर्माण करने वालों पर निगम कार्रवाई करेगा और तोड़ने का खर्च भी भू-मालिकों से वहन किया जाएगा । इस दौरा उनके साथ एसडीओ इंफोर्समेंट विपिन बूरा, जेई गौरव यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।