Manesar Mayor Crying : पंचायत में फूट-फूट कर रोने लगी मानेसर की पहली मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव

मानेसर नगर निगम पार्षद के चचेरे भाई के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने मानेसर मेयर के पति राकेश यादव के खिलाफ की है FIR ।

Manesar Mayor Crying : तीन महीने पहले नगर निगम के चुनाव जीतकर मानेसर की पहली मेयर बनी डॉ. इंद्रजीत यादव सोमवार को भरी पंचायत में फूटफूट कर रोने लगी । मानेसर नगर निगम की पहली मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव ने अपने कैबिनेट मंत्री के इशारे पर अपने पति को झूठे मारपीट के केस में फंसाने का आरोप लगाया । इस दौरान पंचायत को संबोधित करते हुए फूट-फूट कर रोने लगी ।

दरअसल पिछले महीने मानेसर नगर निगम के पार्षद दयाराम के चचेरे भाई के साथ मारपीट की गई थी जिसमें पीडित ने मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव के पति राकेश यादव (हयातपुर) पर मारपीट कराने का आरोप लगाया था । जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने FIR में मेयर के पति राकेश यादव का नाम शामिल किया । पुलिस ने पूछताछ के लिए राकेश को थाने भी बुलाया, लेकिन वो थाने नहीं पहुंचे ।

जब मेयर के पति राकेश यादव थाने पुलिस के सामने पेश नहीं हुए तो सोमवार को गुरुग्राम पुलिस की एक टीम राकेश यादव के घर पर दबिश देने पहुंची जिसके बाद आनन फानन में हयातपुर गांव के अंबेडकर भवन में मानेसर मेयर इंद्रजीत यादव ने गांव की एक पंचायत बुलाई जिसमें वो लोगों को संबोधित करते हुए फूट फूट कर रोने लगी । लोगों से बात करते हुए मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव ने कहा कि उनके पति को झूठे केस में फंसाया जा रहा है ।

मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह उन्हें प्रताड़ित कर रहें हैं और उनके कहने पर उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है । मेयर ने ये भी आरोप लगाए कि राव नरबीर सिंह उन्हें मेयर पद से हटाने की कोशिश कर रहें है । इस राजनीतिक खींचतान के बीच मेयर ने अपने पति के खिलाफ दर्ज FIR को झूठा बताया है ।

उन्होंने ग्रामीणों के सामने कहा कि उनके पति राकेश घटना के समय उनके साथ ही मौजूद थे और पुलिस उन्हें बेवजह परेशान कर रही है। मेयर ने आरोप लगाया कि राव नरबीर उन्हें निर्दलीय मेयर बनना पचा नहीं पा रहे हैं और अपने हिसाब से चुनाव करवाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपने पति और अपने पक्ष में खड़े होने की अपील की।

मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव ने यह भी आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री पहले भी उनके साथ ऐसा कर चुके हैं। पंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने मेयर का समर्थन करते हुए ‘डॉ. इंद्रजीत यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाए। मेयर के इन बयानों से दक्षिण हरियाणा की राजनीति गरमा गई है। हालांकि, इन गंभीर आरोपों पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है । कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है ।

मेयर चुनाव में नरबीर के समर्थक हारे थे :

तीन महीने पहले हुए मानेसर नगर निगम चुनावों में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने बीजेपी के मेयर प्रत्याशी सुंदरलाल यादव सरपंच का खुला समर्थन किया था और जनता से किसी भी निर्दलीय को ना जिताने की अपील भी की थी लेकिन मानेसर की जनता ने बीजेपी के प्रत्याशी को निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत यादव ने 2,293 वोटों से हरा दिया था ।

सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर तनातनी :

मानेसर में पहली बार नगर निगम के चुनाव हुए जिसमें मेयर के डायरेक्ट चुनाव कराए गए । चुनाव सम्पन्न होने के बाद सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने हैं जिनमें निगम पार्षद हिस्सा लेंगे । दावा है कि निर्दलीय मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक हैं । इसीलिए अब ये लड़ाई राव vs राव हो चली है और दोनों ही बड़े नेता अपने अपने समर्थकों के उम्मीदवारों को इन पद पर लड़ाना चाहते हैं ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!