Manesar Lake View Park : मानेसर में बनेगा लेजर वैली पार्क की तर्ज पर लेक व्यू पार्क, 132 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी

Manesar Lake View Park : नगर निगम मानेसर क्षेत्र में जल्द ही बड़े स्तर पर विकास कार्यों की शुरुआत होने जा रही है। गुरुग्राम के प्रसिद्ध Leisure Valley Park की तर्ज पर गांव कासन में लेक व्यू पार्क विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही निगम क्षेत्र के सभी गांवों में स्वागत द्वार, ब्लैक स्पॉट पर स्ट्रीट लाइटें, और आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने की योजना है।

 

 

 

 

यह जानकारी मानेसर की पहली मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। उन्होंने बताया कि नगर निगम की वित्त एवं संविदा कमेटी ने कुल 132 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी है।

विकसित भारत के सपने की ओर मानेसर

मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास कर विकसित भारत के सपने को साकार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले कुछ महीनों में स्वीकृत सभी योजनाएं धरातल पर नजर आएंगी।

37 विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

मेयर के अनुसार:

  • कुल 37 विकास कार्यों को मंजूरी
  • डिवीजन-1 में 22 कार्य
  • डिवीजन-2 में 11 कार्य
  • स्ट्रीट लाइट, स्वच्छ भारत मिशन और नागरिक सुविधाओं से जुड़े कार्य शामिल

कूड़ा प्रबंधन और स्वच्छता पर फोकस

नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की शुरुआत कर दी गई है। अगले पांच वर्षों के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है।

  • 20 वार्ड
  • 31 गांव
  • करीब 80 रिहायशी सोसाइटी
    इन सभी क्षेत्रों में कूड़ा उठान शुरू हो चुका है। खुले में कूड़ा फेंकने और जलाने वालों पर कार्रवाई के लिए सफाई निरीक्षकों को चालान की शक्तियां दी गई हैं।

जल संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण

  • निगम क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनाए जाएंगे
  • प्रदूषण रोकथाम के लिए निगरानी और सख्ती
  • ब्लैक स्पॉट को स्ट्रीट लाइटों से जगमग किया जाएगा

“मेयर आपके द्वार” से बदली निगम की छवि

मेयर ने बताया कि “मेयर आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत लगाए जा रहे जनता दरबार से लोगों में नगर निगम के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हुई है। जनता की समस्याओं को मौके पर सुनकर त्वरित समाधान किया जा रहा है।

वित्त एवं संविदा कमेटी में स्वीकृत प्रमुख कार्य

  • गांव वजीरपुर में पानी की सप्लाई लाइन
  • गांव ढाणा, बांस कुसला, नखड़ौला में आंतरिक गलियों का निर्माण
  • परीना सोसाइटी से गढ़ी पीएचसी तक कंक्रीट रोड
  • विभिन्न वार्डों में सीवर, पानी की लाइनें और नालों का निर्माण
  • निगम क्षेत्र में 5,000 सोलर स्ट्रीट लाइट
  • गांव बांस हरिया में 600 एमएम सीवर लाइन
  • गढ़ी पीएचसी से श्मशान घाट तक रास्ता
  • रामपुरा में आरसीसी रोड, नाले और स्ट्रीट लाइट
  • सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव की स्वीकृति
  • खोह और नाहरपुर में यूजीटी, बूस्टिंग स्टेशन और पंप हाउस

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!