Cm Flying का बड़ा छापा: पॉश मार्केट में बिक रही थी प्रतिबंधित ई-सिगरेट, दुकान संचालक गिरफ्तार

सीएम फ्लाइंग ने तुरंत इस मामले की जानकारी सेक्टर-50 थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जब दुकान संचालक विरेंद्र चौरसिया से प्रतिबंधित उत्पादों को बेचने का लाइसेंस या अनुमति पत्र मांगा, तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

Cm Flying :  शहर के पॉश इलाके साउथ सिटी-2 की एक व्यस्त मार्केट में अवैध रूप से प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचे जाने का मामला सामने आया है। सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक पान की दुकान पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में ई-सिगरेट बरामद की।

 

पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-49 के साउथ सिटी-2 बी ब्लॉक मार्केट में स्थित एन के पान नामक दुकान पर धड़ल्ले से ई-सिगरेट की बिक्री हो रही है, जबकि यह उत्पाद भारत में प्रतिबंधित है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके पर रेड की।

जांच के दौरान टीम को दुकान पर संगम विहार, दिल्ली निवासी विरेंद्र चौरसिया मिला। तलाशी लेने पर एक थैले से प्रतिबंधित ई-सिगरेट और पफ सहित अन्य संबंधित सामग्री बरामद हुई।

सीएम फ्लाइंग ने तुरंत इस मामले की जानकारी सेक्टर-50 थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जब दुकान संचालक विरेंद्र चौरसिया से प्रतिबंधित उत्पादों को बेचने का लाइसेंस या अनुमति पत्र मांगा, तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ई-सिगरेट (उत्पादन, विनिर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, विक्रय, वितरण और विज्ञापन) निषेध अधिनियम, 2019 की धारा 4 और 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बरामद ई-सिगरेट और अन्य सामान को कब्जे में ले लिया है और आरोपी विरेंद्र चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि प्रतिबंधित ई-सिगरेट की यह खेप कहाँ से लाई जा रही थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!