Ram Janmabhoomi श्री राम नगरी अयोध्या में फिर से बने महाकुंभ जैसे हालात, 1 जनवरी तक VIP दर्शन के पास फुल

नए साल पर रामलला के दर्शन का है प्लान? तो घर से निकलने से पहले जान लें ये जमीनी हकीकत

Ram Janmabhoomi/अयोध्या: यदि आप भी नव वर्ष की छुट्टियों के दौरान परिवार सहित प्रभु श्री राम लल्ला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अयोध्या जाने से पहले ठहरने और आने-जाने के सभी इंतजाम पुख्ता कर लें, क्योंकि इस समय धर्मनगरी में ‘महाकुंभ’ जैसे हालात बने हुए हैं। आलम यह है कि अयोध्या के लगभग सभी होटल, लॉज और धर्मशालाएं पहले ही बुक हो चुकी हैं। केवल रहने की ही नहीं, बल्कि सफर की भी राह मुश्किल हो गई है; ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट सैकड़ों पार कर गई है और हवाई टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं।

 

छुट्टियों के चलते बढ़ी भीड़, सड़कों पर लगा तांता

दरअसल, क्रिसमस और नव वर्ष की छुट्टियों के कारण देशभर से लाखों श्रद्धालु अयोध्या की ओर रुख कर रहे हैं। कई परिवारों ने महीनों पहले बुकिंग करा ली थी, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो अपनी निजी गाड़ियों से अचानक अयोध्या पहुँच रहे हैं। प्रशासन और स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पूर्व व्यवस्था के यहाँ पहुंचना श्रद्धालुओं के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि कड़ाके की ठंड के बीच रुकने के लिए जगह मिलना अब लगभग नामुमकिन सा हो गया है।

दर्शन के लिए घंटों का इंतजार, VIP पास भी खत्म

अयोध्या में उमड़े इस जनसैलाब का असर दर्शन व्यवस्था पर भी दिख रहा है। आम दिनों में जहां राम लल्ला के दर्शन 1 से 2 घंटे में हो जाते थे, वहीं अब भक्तों को घंटों लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। हालात की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 01 जनवरी तक के सभी VIP दर्शन पास फुल हो चुके हैं। हनुमान गढ़ी की स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण है। वहां भीड़ इतनी ज्यादा है कि श्रद्धालुओं की कतारें मुख्य सड़कों तक पहुंच गई हैं। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद, हजारों श्रद्धालु सड़क किनारे अपनी बारी के इंतजार में डेरा डाले बैठे नजर आ रहे हैं।

संतों की अपील: तैयारी के साथ ही आएं

अयोध्या स्थित मठ के महंत धर्मागिरि जी महाराज ने बताया, “राम मंदिर निर्माण के बाद से ही अयोध्या में भक्तों का उत्साह चरम पर है, लेकिन वर्तमान स्थिति महाकुंभ की याद दिला रही है। अयोध्या पूरी तरह से पैक है।” उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपनी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के बाद ही यात्रा शुरू करें ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

यात्रियों के लिए खास टिप्स:

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!