Longest Road: दुनिया की सबसे लंबी रोड, 14 देशों से गुजरती है सड़क,100 साल पहले हुआ था निर्माण

Longest Road: देश के सबसे लंबी सड़क की बात करें तो राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का नाम आता है, जिसकी कुल लंबाई 4,112 किलोमीटर है. लेकिन, दुनिया में सबसे लंबी सड़क की बात करें तो इसकी लंबाई इतनी ज्यादा है कि अगर आप रोजाना 500 किलोमीटर भी चलते हैं तो भी आपको सफर पूरा करने में करीब 2 महीने का समय लग जाएगा. इस सड़क की सबसे खास बात ये है कि यह 14 देशों से गुजरती है और इसमें कोई यू-टर्न भी नहीं है.Longest Road
दुनिया की सबसे लंबी सड़क अमेरिका में बनाई गई है, जो उत्तरी अमेरिका को दक्षिणी अमेरिका से जोड़ती है. इस सड़क की शुरुआत होती है उत्तरी अमेरिका के अलास्का स्थित प्रूधे बे से और खत्म होती है अर्जेंटीना के उशुआइया में. इस दौरान यह सड़क नॉर्थ अमेरिका ये चलकर सेंट्रल अमेरिका को पार करते हुए साउथ अमेरिका में जाकर खत्म हो जाती है. खास बात ये है कि इस सड़क में कोई भी यू-टर्न नहीं है.Longest Road
कितनी है सड़क की लंबाई
दुनिया की इस सबसे लंबी सड़क को 30,600 किलोमीटर (19,000 मील) तक बनाया गया है. पूरे अमेरिका को क्रॉस करने वाली इस सड़क को पैन अमेरिका रोड भी कहा जाता है. यह दुनिया की सबसे लंबी सड़क होने के साथ-साथ सबसे सीधी सड़क भी है. इस सड़क में न तो कोई तीखा मोड़ है और न ही कहीं से यू-टर्न हो सकता है. अगर आप रोजाना 500 किलोमीटर भी चलते हैं तो भी इस सड़क पर सफर पूरा करने में 60 दिन से भी ज्यादा का समय लग जाता है.Longest Road
किन देशों से गुजरती है सड़क
यह पैन अमेरिका रोड 14 देशों से गुजरती है, जिसमें कनाडा, अमेरिका, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, पनामा, कोलंबिया, एल-सल्वाडोर, होंडुरास, नीक्रागुआ, कोस्टारिका, इक्वाडोर, पेरू, चिली और अर्जेंटीना शामिल हैं. यह सिर्फ एक रूट या सड़क नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा रास्ता है जो तमाम इतिहास और संस्कृतियों के बीच से गुजरता है. इस सड़क को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी सिर्फ अमेरिका की ही नहीं, इन सभी 14 देशों की है.Longest Road
रास्ते में दिखते हैं प्रकृति के सारे नजारे
इस सड़क के रास्ते में प्रकृति के सभी नजारे दिखते हैं. रेगिस्तान, पहाड़, जंगल और समुद्र के किनारे, इन नजारों को देखते हुए आपको रास्ते का पता भी नहीं चलेगा. इस पैन अमेरिका हाईवे को साल 1920 की शुरुआत में बनाया गया था. इसका मकसद अमेरिका के टूरिज्म को बढ़ाना था. साल 1937 में सभी 14 देशों ने इस हाईवे को बनाने और इसके रखरखाव को लेकर एक समझौता किया और इसे 1960 से पूरी तरह ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया.Longest Road