Skaters स्केटिंग कर राम मंदिर पहुंचे नन्हे धुरंधर , अयोध्या तक 750 KM की यात्रा स्केट्स पर की पूरी

9 और 11 साल के बच्चों ने रचा इतिहास, ठंड और कोहरे को मात देकर 7 दिन में तय किया गाजियाबाद से रामनगरी का सफर

Skaters/अयोध्या: कहते हैं कि अगर इरादे मजबूत हों तो उम्र की सीमाएं छोटी पड़ जाती हैं। गाजियाबाद के दो नन्हे जांबाजों, नंदिनी (9 वर्ष) और युग नागर (11 वर्ष) ने इसे सच कर दिखाया है। इन बच्चों ने गाजियाबाद से अयोध्या तक की 750 किलोमीटर की दूरी स्केट्स पर चलकर पूरी की और एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। अब इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने की तैयारी है।

गुरु के लिए अनोखा उपहार, 3 महीने की कड़ी तपस्या

इस ऐतिहासिक सफर की शुरुआत 29 दिसंबर को गाजियाबाद से हुई थी। बच्चों ने बताया कि वे अपने गुरुजी के जन्मदिन पर उन्हें कुछ ऐसा तोहफा देना चाहते थे जो आज तक किसी ने न दिया हो। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बच्चों ने अपने कोच आकाश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में 3 महीने तक दिन-रात मेहनत की।

कांपती ठंड में 140 KM का दैनिक सफर

यात्रा के दौरान पहाड़ियों और हाईवे पर घना कोहरा और हाड़ कंपा देने वाली ठंड थी, लेकिन नंदिनी और युग के कदम नहीं रुके।

  • रफ्तार: बच्चे एक दिन में 120 से 140 किलोमीटर तक का सफर तय करते थे।
  • दिनचर्या: सुबह 9 बजे यात्रा शुरू होती और शाम तक लक्ष्य पूरा कर वे होटल में विश्राम करते।
  • चुनौतियां: रास्ते में सड़क हादसों और खराब मौसम को देखकर बच्चे थोड़े डरे जरूर, लेकिन पिता और कोच के हौसले ने उन्हें रुकने नहीं दिया।

₹80 के पुराने स्केट्स से मिली प्रेरणा

बच्चों के संघर्ष की कहानी भी काफी दिलचस्प है। उन्होंने अपने पिता को पुराने स्केट्स चलाते देखा था, जो उन्होंने कबाड़ की दुकान से महज ₹80 में खरीदे थे। वहीं से इन बच्चों के मन में स्केट्स का जुनून पैदा हुआ। इससे पहले भी साल 2025 में ये दोनों बच्चे हरिद्वार से गाजियाबाद तक स्केट्स पर कावड़ यात्रा कर चुके हैं।

कोच और परिवार का अटूट साथ

कोच आकाश प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों में गजब की ऊर्जा है। वे बच्चों को ज्यादा लंबा न चलने की सलाह देते थे, लेकिन बच्चों का उत्साह ऐसा था कि वे 140 किलोमीटर तक खिंच जाते थे। इस सफर में बच्चों के साथ परिवार के सदस्यों सहित 25 लोगों की टीम साथ रही, जो सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रख रही थी।

अगला लक्ष्य: गाजियाबाद से कन्याकुमारी

अयोध्या पहुंचकर इतिहास रचने वाले इन नन्हे सितारों का सफर यहीं खत्म नहीं हुआ है। नंदिनी और युग का अगला लक्ष्य अब गाजियाबाद से कन्याकुमारी तक की यात्रा स्केट्स के जरिए पूरी करना है। इसके लिए अगले महीने से ही प्रैक्टिस शुरू कर दी जाएगी। आज पूरा गाजियाबाद इन बच्चों की उपलब्धि पर गौरवान्वित है। लोग घर आकर बच्चों को मिठाइयां खिला रहे हैं और उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!