Gurugram News

Gurugram यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए आखिरी मौका,पांच जुलाई तक करें आवेदन 

पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून थी, जिसे विद्यार्थियों की मांग पर बढ़ाकर 5 जुलाई कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष छात्रों का रुझान प्रोफेशनल कोर्सों की तरफ अधिक रहा है।

Gurugram News Network – Gurugram यूनिवर्सिटी में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत विभिन्न स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि कल, 5 जुलाई है। इच्छुक विद्यार्थी शनिवार रात 12 बजे तक यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.gurugramuniversity.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक ने बताया कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून थी, जिसे विद्यार्थियों की मांग पर बढ़ाकर 5 जुलाई कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष छात्रों का रुझान प्रोफेशनल कोर्सों की तरफ अधिक रहा है। स्नातक के 10 कोर्सों की कुल 450 सीटों के लिए अब तक 2530 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो छात्रों के बढ़ते उत्साह को दर्शाता है।

डॉ. कौशिक ने जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (इंटीग्रेटेड), मास्टर ऑफ साइंस (फिजिक्स) (इंटीग्रेटेड), एमबीए (इंटीग्रेटेड), मास्टर ऑफ कॉमर्स (इंटीग्रेटेड), बैचलर ऑफ साइंस (एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया), मास्टर ऑफ आर्ट्स (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) (इंटीग्रेटेड), मास्टर ऑफ आर्ट्स (डेवलपमेंट स्टडीज) (इंटीग्रेटेड), बैचलर ऑफ आर्ट्स (योगा), और बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन; बैचलर ऑफ लॉ (बीबीए, एलएलबी) (इंटीग्रेटेड) जैसे स्किल ओरिएंटेड कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

वहीं, स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक है। विद्यार्थी इन पाठ्यक्रमों के लिए भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!