Killer Son : मां की दूसरी शादी से भड़का सनकी बेटा, फरसे और चाकू से किया जानलेवा हमला!

दूसरी शादी से था खफा पिनगवां में खून से लथपथ मिली मां हालत बेहद नाजुक

Killer Son: हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहाँ एक बेटे (Killer Son) ने अपनी ही मां के शरीर को फरसे और मीट काटने वाले चाकू से छलनी कर दिया। वारदात के पीछे की वजह मां द्वारा की गई दूसरी शादी बताई जा रही है, जिससे बेटा लंबे समय से नाराज चल रहा था। जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय पीड़िता वहीदन ने करीब एक साल पहले पलवल के रहने वाले नजरूदीन से चंडीगढ़ में कोर्ट मैरिज की थी। निकाह के बाद से ही दोनों पिनगवां में रह रहे थे। लेकिन वहीदन का बड़ा बेटा राशिद इस शादी के सख्त खिलाफ था। सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे राशिद अपने कुछ साथियों के साथ पिनगवां स्थित घर पर पहुंचा और अपनी मां पर जानलेवा हमला बोल दिया।

 

फरसे और चाकू से किए ताबड़तोड़ वार आरोप है कि राशिद ने तैश में आकर अपनी मां के पैरों और शरीर के ऊपरी हिस्सों पर फरसे और चाकू से कई वार किए। हमला इतना भीषण था कि महिला खून से लथपथ होकर वहीं गिर गई। चीख-पुकार सुनकर जब तक पड़ोसी इकट्ठा हुए, आरोपी राशिद और उसके साथी मौके से फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही पिनगवां पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायल वहीदन को पहले मांडीखेड़ा के अल आफिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज (SHKM) के लिए रेफर कर दिया है। फिलहाल महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

Mother Of Killer Son

पुलिस की कार्रवाई और फरार आरोपी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुन्हाना डीएसपी जितेंद्र राणा ने खुद घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य जुटाए। उन्होंने बताया कि महिला की हालत बहुत गंभीर है और उसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने आरोपी राशिद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन सनकी बेटा वारदात के बाद से ही भूमिगत हो गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!