रुपये लेकर किडनी ट्रांसप्लांट करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
कई सालों से चल रहा है किडनी ट्रांसप्लांट का खेल
Gurugram News Network-स्वास्थ्य विभाग,सीएम फ्लाईंग और गुरुग्राम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को रुपये लेकर किडनी ट्रांसप्लांट करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।गैंग किड़नी ट्रांसप्लांट करने के बाद मरीज और डोनर को गुरुग्राम के एक होटल रूकवाता।होटल में कुछ दिनों तक दोनो के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उनको घर भेज दिया जाता।
गिरोह का मास्टर झारखंड के रांची का रहने वाला हैं।गैंग बीते कई सालों से रुपये लेकर फर्जी तरीके से किड़नी ट्रांसप्लांट करवाने का काम कर रहा है।गैंग का मास्टर मांइड बांग्लादेशी नागरिकों को भारत लाकर किडनी ट्रांसप्लांट करवाता।किड़नी डोनर को दो से चार लाख रुपये दिए जाते।जबकि मरीज को किड़नी ट्रांसप्लांट के लिए 35 से 40 लाख रुपये तक वसूले जाते।
जयपुर में होता किडनी ट्रांसप्लांट
शुरूआती जांच में सामने आया कि आरोपी मरीजों को राजस्थान के एक निजी अस्पताल में लेकर जाते।वहां पर हेल्थ चेकअप करने के बाद किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता।वहां से मरीजों को गुरुग्राम के एक होटल में पोस्ट ऑपरेटिव केयर के लिए रखा जाता।
सदर थाना प्रभारी अर्जुन देव ने बताया कि सभी दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा। इस गैंग में शामिल सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।