Kidnappers : बहन की शादी की तैयारियां कर रहे युवक का फॉर्च्यूनर कार में अपहरण, CCTV में कैद घटना

बल्लबगढ़ के चावला कालोनी की घटना, पुलिस ने मामला दर्ज कर की जांच शुरू

Kidnappers : बल्लभगढ़ स्थित चावला कॉलोनी में गुरुद्वारे के पास शादी वाले दिन दुल्हन के भाई के अपहरण की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है, जहां ​फॉर्च्यूनर कार में आए अपहरणकर्ताओं की हरकतें पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक यश शादी की तैयारियों के सिलसिले में घर के बाहर मौजूद था। इसी दौरान कुछ ​व्यक्ति वहां पहुंचे और यश को जबरन अपने साथ फॉर्च्यूनर​ कार में उठा ले गए। बदमाश उसे गाड़ी में डालकर मौके से फरार हो गए। यह पूरी वारदात गुरुद्वारे के पास हुई, जहां आमतौर पर काफी भीड़ रहती है।

Kidnappers
घटना की सूचना मिलते ही ​स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें अपहरणकर्ता साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और उनकी गाड़ी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

​घटना से स्तब्ध अपह्रत युवक के चाचा प्रवीण कुमार ने बताया की उनका भतीजा शादी की तैयारियों में जुटा था की दो फॉर्च्यूनर गाड़िया आई जिसमे से एक पर नंबर प्लेट लगी हुई थी जबकि दुसरी बिना नंबर की थी | इन गाड़ियों में सवार चार पांच व्यक्ति घर पहुंचे और युवक को बाहर बुलाकार जबरदस्ती खींचने लगे | युवक ने उनकी गिरफ्त से छूटकर भागकर जान बचाने की भी कोशिश की लेकिन पीछे भागे व्यक्तियों ने उसे पकड़ लिया और जबरन फॉर्च्यूनर कार में दाल कर अपने साथ ले गए | पुलिस को गाड़ी में आये व्यक्तियों की फुटेज व् गाड़ी का नंबर दे दिए गए है |

​बल्लबगढ़ के एस एचो सिटी शमशेर सिंह का कहना है कि CCTV फुटेज को तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है और ​पता लगाया जा रहा है कि ये अपहरण था या फिर क्राइम ब्रांच की टीम | 

इस घटना के बाद से चावला कॉलोनी और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। परिजन और स्थानीय लोग युवक की जल्द सुरक्षित वापसी की मांग कर रहे हैं।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!