Haryanvi Dance: ‘ठुमका लाख लाख’ गाने पर कशिश चौधरी ने किया कमरतोड़ डांस, आप भी देखें वीडियो

Haryanvi Dance Video: हरियाणवीं डांसर्स के डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल  होते रहते है। अब इन दिनों हरियाणा की मशहूर डांसर कशिश चौधरी का एक धमाकेदार वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो में कशि‍श ने स्‍टेज पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही है। ये डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

 

नीले रंग के सूट में बेहद खूबसूरत लगी कशिश चौधरी

सवा दो मिनट के इस वीडियो में हरियाणवी रागनी की यह मशहूर डांसर नीले रंग के सूट में गजब की अदा बिखेर रही हैं। स्टेज पर ‘ठुमका लाख लाख का’ गाने पर कशिश अपना डांस शुरू करती है और पूरा गांव उनके साथ- साथ झूमने लगता है।

6 महीने पहले ही आया है कशिश का ये डांस वीडियो

https://youtu.be/1j_1X9Y_FYM

उनकी इस परफॉर्म को देख आयोजन में मौजूद दर्शक जमकर तालियां बजा रहे हैं और शोर मचाने लगते है।  इस वीडियो को ‘सोनोटेक रागनी’ चैनल ने 6 महीने पहले ही शेयर किया है। कशिश के इस डांस वीडियो को अब तक हजारों व्‍यूज मिल चुके हैं।

बता दें कि कशिश चौधरी जिस गाने ‘ठुमका लाख लाख’ का पर डांस कर रही हैं, वह एक सुपरहिट हरियाणवी गाना है, जिसे दिग्‍गज सिंगर हरजीत दीवाना ने गाया है। हरजीत ने ही इस गाने के बोल भी लिखे हैं, जबकि इसका संगीत ‘जीआर म्‍यूजिक’ ने कम्‍पोज किया है।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!