Kal Ka Mausam : 30 जनवरी उत्तर भारत के 5 राज्यों में बारिश और 20 शहरों में शीतलहर, IMD का नया अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के 5 राज्यो में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है । IMD के मुताबिक हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश,जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और पंजाब के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है ।

Kal Ka Mausam : उत्तर भारत में लगातार शीतलहर का सितम जारी है । कहीं कहीं शीतलहर के साथ बारिश की बूंदों ने भी ठिठुरन बढाई हुई है । शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने उत्तर भारत के 5 राज्यों और 20 से ज्यादा शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है । वहीं हरियाणा राज्य के लगभग सभी जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है ।
उत्तर भारत में होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के 5 राज्यो में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है । IMD के मुताबिक हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश,जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और पंजाब के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है । इस दौरान इन राज्यो में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चलेंगी । (Mausam Alert)

उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है । मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 1 फरवरी को भारी बारिश की चेतावनी जारी की तो वहीं 31 जनवरी को राजस्थान में बारिश की चेतावनी जारी की गई है । (India Weather Update)
हरियाणा के जिलों में कल कैसा रहेगा मौसम ?
IMD Chandigarh के मुताबिक हरियाणा के सभी जिलों में घने कोहरे और कोल्डवेव का अलर्ट जारी किया गया है । मौसम विभाग के अनुसार पंचकुला, यमुनानगर, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, फरीदाबाद और पलवल में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है । (Haryana News)

इसके अलावा सिरसा, फतेहाबाद, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ, चरखीदादरी में घने कोहरे के साथ साथ कोल्डवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट बाकि बचे हुए जींद, भिवानी और हिसार में घने कोहरे के साथ साथ कोल्डवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । (IMD Alert)










