Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के पिता की तबीयत बिगड़ी, बेटी को लेकर कह दी बड़ी बात
Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता की तबीयत खराब हो गई। पिता का कहना है कि अगर मुझे पता होता कि बेटी पाकिस्तान जा रही है, तो इसे जाने नहीं देता।

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता की तबीयत खराब हो गई। पिता का कहना है कि अगर मुझे पता होता कि बेटी पाकिस्तान जा रही है, तो इसे जाने नहीं देता।
ज्योति के लिए पिता अब पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन से मिलेंगे। पुलिस की ओर से भी बेटी के बारें में कुछ नहीं बताया गया है।
SP से मिलकर ज्योति के बारे में बातचीत करेंगे पिता
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि बेटी ने कभी नहीं बताया कि वह कहां जा रही है। घर से दिल्ली की कहकर ही जाती थी। रविवार देर रात महिला पुलिसकर्मी बेटी को घर पर लेकर आई। उस वक्त भी बेटी से बात नहीं करने दी। बेटी ने बस यही कहा था कि वह बहुत जल्द आ जाएगी।
हरीश मल्होत्रा ने कहा कि मुझे तो यह भी नहीं पता कि बेटी किस हाल में है और कहां पर है। पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही। मेरे और मेरे भाई के फोन भी पुलिस के कब्जे में है। उन्होंने कहा कि जल्द की पुलिस अधीक्षक से मिलूंगा और बेटी के बारे में बातचीत करूंगा।











