Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट के चारों तरफ बसेंगे चार आधुनिक शहर, लाखों लोगों को होगा फायदा

Jewar Airport : ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से जुलाई 2025 तक हवाई उड़ान शुरू हो जाएगी। जेवर एयरपोर्ट को अप्रैल 2025 में ही शुरू होना था। कुछ तकनीकी बाधाओं के कारण जेवर एयरपोर्ट से हवाई यातायात शुरू होने में देर हो रही है। इस दौरान बड़ी खबर यह है कि जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के चारों तरफ चार बड़े-बड़े आधुनिक शहर (Modern City) बसाए जा रहे हैं। अगले 10 वर्षों में जेवर एयरपोर्ट के चारों तरफ चार अत्याधुनिक शहर नजर आने लगेंगे।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा शहर के पास जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) की स्थापना यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yida) की देखरेख में हो रही है। यीडा पहले से ही जेवर के आसपास यमुना सिटी (Yamuna City) के नाम से शहर का विकास पहले से कर रहा है। शीघ्र ही यीडा के द्वारा जेवर एयरपोर्ट के पास तीन नए शहर औैर विकसित किए जाएंगे। इस प्रकार जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport)के चारों तरफ चार नए अत्याधुनिक शहर विकसित हो जाएंगे। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yida) ने बृहस्पतिवार को अपनी स्थापना के 24 साल पूरे कर लिए हैं। यीडा के 25वें स्थापना दिवस (25th Foundation Day) पर मास्टर प्लान फेज-2 की चर्चा की है। यीडा के मास्टर प्लान फेज-2 के द्वारा यमुना सिटी के साथ-साथ जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के आसपास तीन नए शहर औैर विकसित किए जाएंगे। जेवर एयरपोर्ट के आसपास जो नए शहर बसाए जाएंगे उनमें हेरिटेज सिटी (राया), टप्पल बाजना लॉजिस्टिक हब तथा न्यू आगरा अर्बन सेंटर शामिल हैं। जेवर एयरपोर्ट के चारों तरफ चार नए अत्याधुनिक शहर बस जाने से उत्तर प्रदेश को विकास की नई उड़ान मिलेगी।
जेवर एयरपोर्ट से मथुरा के राया तक बसेगी हेरिटेज सिटी
जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास से मथुरा रायानगर तक अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं वाली हेरिटेज सिटी (Heritage City) बसाई जाएगी। जेवर एयरपोर्ट के निकट बसने वाली यह हेरिटेज सिटी हर मामले में खास होगी। यीडा के CEO डॉ. अरूणवीर सिंह ने बताया कि ब्रज की संस्कृति से प्रेरित हेरिटेज सिटी(Heritage City) , मथुरा के राया अर्बन सेंटर में 753 हेक्टेयर में विकसित की जा रही है। परियोजना प्रभु श्रीकृष्ण के जीवन को समर्पित थीम पार्क, वेलनेस जोन, योग और आयुर्वेद केंद्रों, और 100 फुट ऊंची कृष्ण प्रतिमा के साथ अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटकों को आकर्षित करेगी। 7200 करोड़ रुपये की इस परियोजना में श्रीकृष्ण थीम पर आधारित 350 एकड़ क्षेत्र मुख्य आकर्षण होगा। इसे यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए वृंदावन से छह किमी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का भी निर्माण किया जाएगा। Jewar Airport
जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास से ग्रेटर नोएडा आगरा एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। जेवर एयरपोर्ट के निकट ग्रेटर नोएडा-आगरा एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर न्यू आगरा (New Agra) शहर बसाया जाएगा। यीडा के CEO डॉ. अरूणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों ओर विकसित होने वाला न्यू आगरा (New Agra) अर्बन सेंटर 10,500 हेक्टेयर क्षेत्र में संगठित पर्यटन और वाणिज्यिक नगरी बनेगा। यह ताजमहल और फतेहपुर सीकरी जैसे स्थलों को बेहतर पर्यटन सुविधाओं से जोड़ेगा। इस शहर में कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो-नियो, साइकिल ट्रैक, वॉकवे और बस नेटवर्क विकसित किया जाएगा। यहां 25 प्रतिशत औद्योगिक, 20 प्रतिशत आवासीय और 15 फीसदी हरित क्षेत्र विकसित होगा। Jewar Airport
जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास ही एक अनोखा शहर टप्पल बाजना लॉजिस्टिक पार्क (Logistics Park) के नाम से बसाया जाएगा। यीडा के CEO डॉ. अरूणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट के पास बनने वाला टप्पल-बाजना लॉजिस्टिक पार्क 364 एकड़ में बनेगा। यह दिल्ली-NCR की लॉजिस्टिक जरूरतों को पूरा करेगा, जहां सीमेंट, स्टील, अनाज, वाहन और कंटेनराइज माल के लिए आधुनिक वेयरहाउस, कंटेनर फ्रेट स्टेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जाएंगे। करीब 1,040 करोड़ रुपये की इस परियोजना में कंटेनर यार्ड, सिलोज, पैकिंग जोन और कस्टम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। Jewar Airport