Road Accident: 100 की स्पीड में थी इनोवा, गुटखा थूकने के चक्कर में गई जान
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 100 किमी प्रतिघण्टे की रफ्तार से दौड़ती इनोवा कार पलट गई। यह हादसा केवल एक लापरवाह हरकत के कारण हुआ। चलती गाड़ी में गुटखा थूकने के लिए दरवाजा खोलने के चलते मौके पर मौत हो गई।

Road Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 100 किमी प्रतिघण्टे की रफ्तार से दौड़ती इनोवा कार पलट गई। यह हादसा केवल एक लापरवाह हरकत के कारण हुआ। चलती गाड़ी में गुटखा थूकने के लिए दरवाजा खोलने के चलते मौके पर मौत हो गई।
चकरभट्टा निवासी जैकी गेही रविवार रात यारों के साथ पार्टी के लिए बार में आए थे। रात करीब डेढ़ बजे उन्होंने चकरभट्टा निवासी अपने दोस्त आकाश चंदानी को फोन कर उसे लेने के लिए बुलाया।

आकाश अपने दोस्त पंकज के साथ इनोवा में जैकी को लेने आया। आकाश कार चला रहा था, पंकज उसके बगल में और जैकी उसके पीछे बैठा था। उस समय एनएच पर कार की स्पीड 100 से अधिक थी।
तेज रफ्तार इनोवा चलाते हुए आकाश ने गुटखा थूकने के लिए दरवाजा खोल दिया।इससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और तीन बार पलट गया।

पलटने के दौरान गाड़ी के दरवाजे खुल गए और जैकी व आकाश बाहर गिर गए।जैकी की मौके पर मौत हो गई, जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।










