Aravali को बचाने की पहल: बंधवाड़ी वेस्ट प्लांट का 31 करोड़ से होगा कायाकल्प, कूड़े का पहाड़ खत्म करने की तैयारी
निगम द्वारा नियुक्त सलाहकार ने इस पूरी परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली है, जिसके तहत सभी कार्य दो चरणों में पूरे किए जाएंगे। इन कार्यों में सबसे महत्वपूर्ण प्लांट में जमा जहरीले लीचेट के निस्तारण की व्यवस्था करना है।

Aravali : बंधवाड़ी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट अब आधुनिक सुविधा केंद्र में बदलने की राह पर है। गुरुग्राम नगर निगम (MCG) ने प्लांट के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और यहां जमा कूड़े के पहाड़ों के निस्तारण के लिए एक बड़ी योजना शुरू की है। निगम ने पहले चरण के लिए 31 करोड़ रुपये का विस्तृत एस्टीमेट तैयार किया है, जिसके तहत सड़कों का निर्माण और प्लांट की चारदीवारी का काम करवाया जाएगा।
30 एकड़ में फैले बंधवाड़ी प्लांट की स्थिति अत्यंत खराब है। प्लांट के अंदर चारों ओर लीचेट (कचरे से रिसने वाला जहरीला पानी) और कीचड़ जमा है, जिसके कारण वाहनों का संचालन और कर्मचारियों का पैदल चलना भी मुश्किल है। कार्यकारी अभियंता के अनुसार 31 करोड़ रुपये के एस्टीमेट में सबसे पहले प्लांट में वाहनों के सुचारू आवागमन के लिए सड़कों का निर्माण किया जाएगा, ताकि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट शुरू होने से पहले ही प्लांट की दशा सुधर सके और भविष्य के कूड़े का निस्तारण समय पर हो सके।

निगम द्वारा नियुक्त सलाहकार ने इस पूरी परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली है, जिसके तहत सभी कार्य दो चरणों में पूरे किए जाएंगे। इन कार्यों में सबसे महत्वपूर्ण प्लांट में जमा जहरीले लीचेट के निस्तारण की व्यवस्था करना है।
लीचेट को पर्यावरण-हितैषी तरीके से संसाधित करने के लिए यहां दो डीटीआरओ (डिस्क ट्यूब रिवर्स ऑस्मोसिस) प्लांट लगाए जाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यह जहरीला पानी अरावली की ओर बहकर पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाए।
प्लांट की सुरक्षा और दृश्यता में सुधार के लिए चारदीवारी का दोबारा निर्माण करवाया जाएगा, ताकि लोगों को बाहर से प्लांट की गंदगी न दिखे।
बंधवाड़ी प्लांट में वर्तमान में लगभग 15 लाख मीट्रिक टन कूड़े के विशाल पहाड़ जमा हैं। निगम ने इन पहाड़ों को खत्म कर जमीन को खाली कराने के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही, निगम बंधवाड़ी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट (कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट) शुरू करने की दिशा में भी काम कर रहा है, जिसके लिए सिविल वर्क जारी है।

बंधवाड़ी प्लांट के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए पहले फेस में करीब 31 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। इसका प्रस्ताव बनाकर जल्द ही सरकार को अनुमति के लिए भेजा जाएगा।











