Indore-Hyderabad Expressway: इंदौर से हैदराबाद तक का रास्ता होगा आसान, 15 हजार करोड़ रुपए के खर्च से बनेगा 700 KM लंबा एक्सप्रेसवे

Indore-Hyderabad Expressway: देश की रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार लगातार सक्रिय है। अब तक भारत में कई बड़े एक्सप्रेसवे बनाए जा चुके हैं। वहीं भारतमाला परियोजना के तहत मध्यप्रदेश को दूसरे राज्य से जोड़ने के लिए एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। जो कि जल्द पूरा होने जा रहा है।
बता दें कि इंदौर से हैदराबाद को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 713 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। यह हाईवे इंदौर से बड़वाह और बुरहानपुर होते हुए इच्छापुर से महाराष्ट्र और तेलंगाना से होते हुए हैदराबाद पहुंचेगा।Indore-Hyderabad Expressway

15 हजार करोड़ रुपए आएगा खर्च
इंदौर-हैदराबाद के बीच बन रहे 713 किलोमीटर के हाईवे में कई जगहों पर स्टेट हाईवे हैं। जिसे एनएचएआई के द्वारा नेशनल हाईवे की तरह ही बनाया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 15 हजार करोड़ रुपए है।
अभी इंदौर-हैदराबाद के बीच 876 किलोमीटर की दूरी है। हाईवे बन जाने के बाद यह रास्ता 157 किलोमीटर कम हो जाएगा। इसके चलते 18 घंटे का रास्ता 3 घंटे कम हो जाएगा। जिससे सिर्फल 10 घंटे में ही इंदौर से हैदराबाद पहुंचा जा सकेगा।Indore-Hyderabad Expressway

इन शहरों से गुजरेगा हाईवे
बता दें कि, यह हाईवे एमपी के इंदौर, बुरहानपुर और बड़वाह होते हुए मुक्तईनगर, जलगांव, अकोला, हिंगोली और नांदेड वहीं तेलंगाना के मंगलूर, रामसनपल्ली, संगारेड्डी होते हुए हैदराबाद तक जाएगा।










