Success Story: 23 की उम्र में पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा करी पास, पढिए खूबसूरत आईएफ़एस अधिकारी तमाली शाह की सफलता की स्टोरी
UPSC Story: हर साल लाखों युवा UPSC परीक्षा देने का सपना देखते हैं, लेकिन इनमें से गिने-चुने ही मंजिल को पाते हैं। इन्हीं में से एक हैं IFS Tamali Sha पहले प्रयास में यह कठिन परीक्षा पास की। उन्होंने मात्र 23 साल की उम्र में Indian Forest Service में चयनित होकर लाखों युवाओं के लिए मिसाल खड़ी कर दी।

Success Story: हर साल लाखों युवा UPSC परीक्षा देने का सपना देखते हैं, लेकिन इनमें से गिने-चुने ही मंजिल को पाते हैं। इन्हीं में से एक हैं IFS Tamali Sha पहले प्रयास में यह कठिन परीक्षा पास की। उन्होंने मात्र 23 साल की उम्र में Indian Forest Service में चयनित होकर लाखों युवाओं के लिए मिसाल खड़ी कर दी।
आईएफएस तमाली शाह का जन्म
आईएफएस तमाली शाह का जन्म बंगाल के उत्तर 24 परगना में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बंगाल जिले से पूरी की। तमाली अपनी पढ़ाई के दौरान हमेशा अव्वल रहीं और शुरू से ही वह सार्वजनिक कामकाज में जाना चाहती थीं।
आईएफएस तमाली शाह की पढ़ाई
आईएफएस तमाली शाह स्नातक होने के बाद तमाली कोलकाता चली गईं। वहां उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से जूलॉजी में स्नातक की डिग्री हासिल की। कॉलेज में रहते हुए उन्होंने लोक सेवा परीक्षा पास करने का फैसला किया।
पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC का एग्जाम

आईएफएस तमाली शाह तमाली ने अपनी पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने पहले प्रयास में ही यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा पास कर ली। उनकी शानदार उपलब्धियों की वजह से उन्हें आईएफएस अधिकारी के तौर पर नियुक्ति मिली। फिलहाल तमाली अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल में कार्यरत है।












