गुरुग्राम में मामूली कहासुनी खूनी रंजिश में बदली : ILD मॉल के पास युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित ILD मॉल के पास बुधवार (5 जून, 2025) को हुए एक मामूली झगड़े ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें एक 24 वर्षीय युवक वसीम की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी दीपक और उसके साथी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है.

Gurugram News Network – गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित ILD मॉल के पास बुधवार (5 जून, 2025) को हुए एक मामूली झगड़े ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें एक 24 वर्षीय युवक वसीम की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी दीपक और उसके साथी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या हुआ था घटना वाले दिन?
पुलिस को 5 जून की सुबह करीब 11:15 बजे ILD मॉल के पास लड़ाई-झगड़े में गोली लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने छोटे भाई वसीम के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से इमारतों का मलबा उठाने का काम करता है. जब वसीम ILD मॉल के पास मलबा उठाने पहुंचा, तो एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने उसे ट्रैक्टर अंदर ले जाने से रोका और धमकी दी. उस व्यक्ति के साथ दो और लोग भी थे. तीनों ने वसीम के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी.

वसीम ने उन्हें समझाकर ट्रैक्टर अंदर लगा दिया और खुद मलबा भरने के लिए लेबर को छोड़कर बाहर आ गया. कुछ देर बाद वसीम ने अपने भाई को फोन कर बताया कि झगड़ा करने वाले लोगों ने अपने एक जानने वाले को बुलाया है, जो काले रंग की स्कॉर्पियो में आया है और मारपीट-गाली गलौज कर रहा है.

जब शिकायतकर्ता अपने भाई की मदद के लिए अंदर गया, तो उन व्यक्तियों के साथी ने अपने हाथ में ली पिस्तौल से उसे जान से मारने की नीयत से गोली चला दी, लेकिन वह तुरंत नीचे बैठ गया और बच गया. इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने साथी के कहने पर दूसरी गोली वसीम पर चलाई, जो सीधे उसके पेट में लगी. गोली लगते ही वसीम पेट पकड़कर नीचे बैठ गया.

शिकायतकर्ता और उसके साथी मजदूरों ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, तो वह हवाई फायर करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो में फरार हो गया. इसी दौरान उसकी पिस्तौल ILD मॉल के बाहर झाड़ियों में गिर गई. शिकायतकर्ता ने अपने साथी मजदूरों की मदद से वसीम को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही गोली लगने से उसकी मौत हो गई. इस संबंध में सदर थाना, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

पुलिस की जांच और गिरफ्तारियां
घटनास्थल का फिंगरप्रिंट, FSL और सीन-ऑफ-क्राइम टीमों ने निरीक्षण किया. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. सदर थाना प्रबंधक निरीक्षक सुनील कुमार और अपराध शाखा सेक्टर-40 के इंचार्ज निरीक्षक अमित की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी दीपक (उम्र 36 वर्ष), निवासी गांव घामडोज, भौंडसी, गुरुग्राम को 5 जून को ही गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसके एक साथी मनोज की ILD मॉल के गेट के पास पान की दुकान है. शिकायतकर्ता और मनोज के बीच मॉल में एंट्री को लेकर कहासुनी हुई थी. मनोज ने दीपक को फोन कर झगड़े के बारे में बताया, जिसके बाद दीपक अपनी लाइसेंसी पिस्तौल लेकर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में एक अन्य साथी के साथ मौके पर पहुंचा और झगड़े के दौरान उसने गोली चला दी, जिससे वसीम की मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल और चार खाली कारतूस के खोल बरामद किए हैं.

दूसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी
अपराध शाखा सेक्टर-40 की पुलिस टीम ने 6 जून, 2025 को इस वारदात में शामिल दूसरे आरोपी आरिफ (उम्र-23 वर्ष), निवासी रायबरेली (उत्तर प्रदेश) हाल किराएदार इस्लामपुर, गुरुग्राम को सुभाष चौक, गुरुग्राम के पास से गिरफ्तार कर लिया.

आरिफ से पूछताछ में पता चला कि वह आरोपी दीपक की दुकान पर काम करता है. जब दीपक मनोज के कहने पर वारदात को अंजाम देने आया था, तो आरिफ भी उसकी गाड़ी में उसके साथ ही आया था और घटनास्थल पर मौजूद रहकर दीपक व अन्य साथियों के साथ इस वारदात में शामिल था.

पुलिस ने आरोपी दीपक के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार भी बरामद कर ली है. पुलिस टीम आरोपियों से उनके अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच जारी है.

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!