Annual FASTag Pass: वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, FASTag एनुअल पास हरियाणा के इन 2 जिलों में नहीं चलेगा
FASTag Annual Pass: नितिन गडकरी ने हाल ही में एनुअल फास्टैग पास का ऐलान किया है। यह पास वाहन चालकों को साल में टोल फ्री सफर का आनंद देगा। इससे वाहन चालक साल में 200 ट्रिप टोल फ्री कर सकेंगे। यह पास 3000 रुपये में बनेगा। 15 अगस्त 2025 से यह स्कीम लागू हो जाएगी। पर क्या आपको पता है यह हरियाणा के 2 जिलों में नहीं चलेगा?

Annual FASTag Pass: नितिन गडकरी ने हाल ही में एनुअल फास्टैग पास का ऐलान किया है। यह पास वाहन चालकों को साल में टोल फ्री सफर का आनंद देगा। इससे वाहन चालक साल में 200 ट्रिप टोल फ्री कर सकेंगे। यह पास 3000 रुपये में बनेगा। 15 अगस्त 2025 से यह स्कीम लागू हो जाएगी। पर क्या आपको पता है यह हरियाणा के 2 जिलों में नहीं चलेगा?
Annual FASTag Pass इन 2 जिलों में नहीं चलेगा
आपको बता दें की यह पास हरियाणा के 2 जिलों फरीदाबाद और गुरुग्राम में मान्य नहीं होगा। आपको बता दें की वार्षिक फास्टैग बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर मान्य नहीं है, क्योंकि यह चार लेन वाली सड़क फरीदाबाद और गुरुग्राम को जोड़ती है, जो दिल्ली से भी जुड़ती है।
इस सड़क के निर्माण का कारण यह है कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग, हाईवे या एनएचएआई के अंतर्गत नहीं आता है, बल्कि हरियाणा सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। इसलिए, इस टोल प्लाजा पर टोल वसूलने की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाती है और यह वार्षिक फास्टैग किराये के लायक नहीं है।