Haryana News

HTET EXAM: हरियाणा में पहले दिन लाखों युवाओं ने दिया HTET एग्जाम, इस दिन रिजल्ट हो जारी

HTET EXAM: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रथम दिन चौक-चौबंद व्यवस्था के बीच हो रही परीक्षा

Advertisement
Advertisement

HTET EXAM: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रथम दिन चौक-चौबंद व्यवस्था के बीच हो रही परीक्षा

प्रदेश भर के 22 जिलों में आयोजित करवाई जा रही एचटेट परीक्षा

Advertisement

HTET के तीसरे चरण की परीक्षा पूर्ण होने के दो दिन बाद आंसर की की जाएगी सार्वजनिक:- बोर्ड चेयरमैन डॉ पवन कुमार

अगस्त के तीसरे सप्ताह में HTET का परिणाम किया जाएगा घोषित बोर्ड: चेयरमैन

7 व 8 अगस्त तक प्रश्न पत्रों में त्रुटि के बारे में परीक्षार्थियों से मांगे जाएंगे सुझाव व शिकायतें

आज सांयकालीन पारी के अलावा कल सुबह व शाम दोनों पालियों में होंगी एचटेट लेवल-1 व 2 की परीक्षा

चार लाख 5 हजार के लगभग परीक्षार्थियों को 673 परीक्षा केंद्रों पर मिल रहा परीक्षा देने का अवसर

परीक्षा के पहले दिन 299 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 20 हजार के लगभग परीक्षार्थी दे रहे लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा

शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया दौरा, जांची व्यवस्था

बोर्ड चेयरमैन बोले : परीक्षाओं में एआई का हो रहा प्रयोग इस्तेमाल, मुख्यालय व जिला स्तर पर परीक्षाओं की निगरानी की ऑनलाईन भी की जा रही मॉनिटरिंग

परीक्षार्थियों ने कहा : सीईटी की तर्ज पर एचटेट की तैयारी भी फुल, बेहतर परीक्षा की उम्मीद

परीक्षार्थी बोले : समय पर परीक्षाएं होने से बढ़ता है हौसला, पढ़ाई में रूचि के साथ मिलता है रोजगार

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!