HTET Exam: हरियाणा में HTEH एग्जाम की घोषणा, जानें कब होगी परीक्षा?
HTET Exam: हरियाणा में HTET परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।

HTET Exam: हरियाणा में HTET परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HESB) के चेयरमैन डॉ पवन कुमार शर्मा ने दी जानकारी
आगामी 26 और 27 जुलाई को हरियाणा टीचर एलजीबीटी टेस्ट (HTET) 2024 की परीक्षा होगी
इस एग्जाम के लिए बोर्ड की तरफ से सभी इंतजाम पूरे है- डॉ पवन कुमार

अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं- डॉ पवन कुमार
परीक्षा के लिए बायोमेट्रिक जांच सीसीटीवी कैमरे आदि की तैयारी दो सप्ताह में कर ली जाएगी- डॉ पवन कुमार
परीक्षा केंद्र गृह जिलों में ही बनाए जाएंगे ताकि अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े- डॉ पवन कुमार
प्रश्न पत्र को लेकर किसी तरह के सवाल ना उठे इसकी भी तैयारी कर ली है- डॉ पवन कुमार
एक अभ्यर्थी अगर PRT ,TGT और PGT की तीनों परीक्षा देना चाहता है तो उसका भी ध्यान रखा जाएगा
HTET का पिछला परिणाम 11% रहा था – डॉ पवन कुमार













