HSSC CET New Update: हरियाणा CET परीक्षा 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट, सीएस ने आज सभी जिलों के डीसी की बुलाई बैठक
HSSC CET News: हरियाणा CET 2025 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। जैसे ही आवेदन बंद हुए हैं सरकार ने जोरों शोरों से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। उम्मीद है की परीक्षा इसी महीने या जुलाई की शुरुआत में हो जाएगी।

HSSC CET New Update: हरियाणा CET 2025 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। जैसे ही आवेदन बंद हुए हैं सरकार ने जोरों शोरों से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। उम्मीद है की परीक्षा इसी महीने या जुलाई की शुरुआत में हो जाएगी।
हरियाणा सरकार जल्द ही परीक्षा की तारीख तय करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए आज प्रमुख सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक बुलाई। केंद्रों पर सीआईडी से भी रिपोर्ट मांगी गई है। जानकारी आने पर केंद्रों की असली तस्वीर सामने आ जाएगी। इस जानकारी के आधार पर कुछ केन्द्रों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है।
संभावना है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में सीईटी परीक्षा की तिथि घोषित हो सकती है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा सीईटी के लिए 2300 से अधिक केंद्रों की सूची तैयार की गई है।
इन केंद्रों पर परीक्षा चार पालियों में आयोजित की जा सकती है। सरकार चाहती है कि सीईटी परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी हो। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगाए जाएंगे। यह प्रक्रिया परीक्षा से ठीक सात दिन पहले शुरू होगी। कैमरों के लिए नियंत्रण कक्ष एचएसएससी कार्यालय में बनाया जाएगा।









