Horror Story : बेटी ने पिता को दिखाया मां का ‘वो’ वाला वीडियो, फिर यूट्यूब से तरीका देख पति को दी खौफ़नाक मौत

Horror Story : प्रेम प्रसंग का खुलासा होने के बाद एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने यूट्यूब पर हत्या के तरीके भी खोजे। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और प्रेमी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा:

यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब 28 जुलाई 2025 को गुरुग्राम के उद्योग विहार थाने में एक महिला ने अपने 37 वर्षीय पति विक्रम के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन 31 जुलाई को महिला ने एक और शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने अपने पड़ोसी रविंद्र पर बलात्कार और वीडियो बनाने का आरोप लगाया। उसने शक जताया कि रविंद्र ने ही उसके पति को अगवा किया है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रविंद्र (34) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान रविंद्र ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसके और मृतक की पत्नी सोनी देवी के बीच अवैध संबंध थे। इन संबंधों का खुलासा तब हुआ जब सोनी देवी की बेटी ने खेलते-खेलते रविंद्र के फोन में उनकी अश्लील वीडियो देख ली और अपने पिता विक्रम को दिखा दी।
यूट्यूब से सीखा हत्या का तरीका:
जब सोनी देवी और रविंद्र को पता चला कि विक्रम को उनके रिश्ते के बारे में पता चल गया है, तो उन्होंने मिलकर विक्रम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उन्होंने इंटरनेट और यूट्यूब पर हत्या और शव को ठिकाने लगाने के कई तरीके देखे।

योजना के मुताबिक, 26 जुलाई को रविंद्र ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर विक्रम का अपहरण किया। उन्होंने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद, रविंद्र अपने गोद लिए हुए चाचा संतरपाल (60) के पास गया, जो मोहम्मदपुर में गाय-भैंसों की देखभाल करता था। संतरपाल ने रविंद्र के कहने पर शव दफनाने के लिए एक गड्ढा खोदा, ताकि शव गल जाए और बदबू न आए।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार:

रविंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने 1 अगस्त 2025 को मोहम्मदपुर गांव के पास से विक्रम का शव बरामद किया। इसके बाद, पुलिस ने रविंद्र के दो अन्य साथियों मनीष (19) और फरियाद (20) को भी मेरठ से गिरफ्तार किया।
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने 2 अगस्त को मुख्य आरोपी महिला सोनी देवी (35) और रविंद्र के चाचा संतरपाल को भी गिरफ्तार कर लिया। सोनी देवी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और फिर अपने प्रेमी रविंद्र पर झूठा बलात्कार का आरोप भी लगाया था।
पुलिस ने बताया कि सोनी देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि संतरपाल को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है ।











