होंडा ने मार्केट में उतारा XL750 Transalp 2025, लाजवाब फीचर्स जान तुरंत खरीदने का बना लोगे मूड, कीमत इतनी
Honda New bike: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी एडवेंचर-टूरिंग बाइक XL750 ट्रांसलप 2025 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक खासतौर पर शहर की सड़कों और ऑफ-रोड ट्रैक्स के लिए डिजाइन की गई है।

XL750 Transalp 2025: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी एडवेंचर-टूरिंग बाइक XL750 ट्रांसलप 2025 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक खासतौर पर शहर की सड़कों और ऑफ-रोड ट्रैक्स के लिए डिजाइन की गई है।
XL750 Transalp 2025 Engine

बाइक में 755 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन लगा है, जो 9,500 आरपीएम पर 90 बीएचपी और 7,250 आरपीएम पर 75 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। बाइक में आगे की तरफ 21 इंच और पीछे की तरफ 18 इंच के स्पोक व्हील लगे हैं। नई होंडा एक्सएल750 ट्रांसल्प दो रंग विकल्पों – रॉस व्हाइट और ग्रेफाइट ब्लैक में उपलब्ध है।
XL750 Transalp 2025 Design
2025 XL750 ट्रांसल्प होंडा में एक अच्छी मजबूत बॉडी और एक नया डिज़ाइन किया गया एयरोडायनामिक फ्रंट वाइज़र है। वहीं, इसमें डुअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप और नया 5-इंच फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले भी है। बाइक कॉल/एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ पेयरिंग कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है।
XL750 Transalp 2025 Price

इसकी कीमत ₹10.99 लाख रखी गई है और बुकिंग अब कंपनी की प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है। डिलीवरी जुलाई 2025 से शुरू होगी।











