Highway Rate: हाईवे पर चलने वालों के लिए खुशखबरी, एक बार पेमेंट और हमेशा हाइवे पर फ्री, आ रहा धांसू प्‍लान

Highway Rate:   देश के अंदर Highway से सफर करना काफी आसान और सुविधाजनक बनाने की कवायद चल रही है। खबरों की मानें तो भारत सरकार एनुअल और लाइफटाइम Toll पास शुरू करने का प्‍लान कर रही है। अगर ये नियम लागू हुआ तो हाइवे पर सफर करने वाले लोगों को कम खर्च लगेगा।
सरकार की योजना का मकसद टोल प्लाजा पर भीड़ कम करना और मौजूदा टोल पेमेंट स‍िस्‍टम का सस्ता बनाना है।
रिपोर्ट के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इस प्रस्ताव की समीक्षा के अंतिम चरण में है। अगर नया नियम लागू होता है तो टोल से गुजरने वालों के पास दो ऑप्‍शन होंगे।
पहला ऑप्‍शन: सालाना टोल पास बनवाना होगा। इसमें 3000 रुपये देने होंगे। इस पास से एक साल तक नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे पर लोग यात्रा कर सकेंगे।

दूसरा ऑप्‍शन: एक लाइफटाइम टोल पास होगा, जो 15 साल के लिए वैल‍िड होगा। यह पास 30,000 रुपये देने पर मिलेगा। इससे बार-बार टोल पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी।

अगर हाइवे पर पास स‍िस्‍टम लागू क‍िया जाता है तो बिना किसी एक्‍सट्रा इक्‍युपमेंट या खर्च के आसानी से फास्‍टैग में बदलाव क‍िया जा सकेगा।

कैसे कर सकते हैं FASTag रिचार्ज
• बैंक वेबसाइट या मोबाइल ऐप से रिचार्ज करें
• अपने बैंक के नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन करें।
• FASTag सेक्शन में जाएं।
• अपना वाहन नंबर या FASTag ID डालें।
• रिचार्ज करने के लिए अमाउंट दर्ज करें और भुगतान करें।
• सफल रिचार्ज के बाद आपको SMS या ईमेल कन्फर्मेशन मिलेगा।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!