High Court: हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, चंडीगढ़ में हाई अलर्ट
High Court: हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसके बाद हाईकोर्ट को दोपहर 2 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।

High Court: हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसके बाद हाईकोर्ट को दोपहर 2 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस ने हाईकोर्ट की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है।
पास में पंजाब विधानसभा और सेक्रेटिएट भी है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने हाईकोर्ट को खाली करा लिया है। सघन तलाशी अभियान जारी है।

हाईकोर्ट बार एसोसिएसन ने वकीलों और फरियादियों को अलर्ट रहने की अपील की है। बार की ओर से सभी वकीलों और फरियादियों से कैंपस में किसी भी लावारिस चीज या संदिग्ध आदमी दिखने पर ऑफिस में सूचना देने की अपील की है।
उधर, हाईकोर्ट ने हालात को देखते हुए लंच तक के लिए अदालती काम काज को स्थगित कर दिया है। जांच और सर्च अभियान पूरा होने के बाद अदालती कार्रवाई लंच के बाद दोपहर दो बजे से दोबारा से शुरू की जाएगी।










