Weather Update: गुरुग्राम और फरीदाबाद में भारी जलभराव, भयंकर ट्रैफिक जाम, वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी, आज हरियाणा के इन जिलों में रेड अलर्ट
Haryana Weather: हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर, विशेषकर फरीदाबाद और गुरुग्राम में बुधवार रात से शुरू हुई भारी बारिश ने हर जगह पानी ही पानी कर दिया। मौसम विभाग ने 11 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Weather Update: हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर, विशेषकर फरीदाबाद और गुरुग्राम में बुधवार रात से शुरू हुई भारी बारिश ने हर जगह पानी ही पानी कर दिया। मौसम विभाग ने 11 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
फरीदाबाद में सुबह से बारिश जारी
सुबह से लगातार हो रही बरसात के कारण फरीदाबाद की कई मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई. लोग ऑफिस और स्कूल जाने के लिए घंटों जाम में फंसे रहे. वहीं गुरुग्राम की सड़कों पर तो हालात और भी बदतर हो गए.

गुरुग्राम में 12 घंटे में कुल 133 मिलीमीटर बारिश
कई जगहों पर पानी इतना भर गया कि गाड़ियां तैरती नजर आईं और राहगीरों की कमर तक पानी पहुंच गया. गुरुग्राम में बुधवार शाम सिर्फ 90 मिनट में 103 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि बीते 12 घंटे में कुल 133 मिलीमीटर बारिश हुई है. हालात को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है और सभी कॉर्पोरेट ऑफिस और निजी संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है.
आज हरियाणा के सभी जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने पूरे हरियाणा में आज बारिश की संभावना जताई है. 11 जिलों में अधिकतर जगहों पर बरसात होगी, जबकि 11 जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. रेवाड़ी, पलवल और मेवात में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. 11 से 13 जुलाई तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी.

12 से 14 जुलाई को ऐसा रहेगा वेदर
12 जुलाई को फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, मेवात, महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी के 50 से 75 फीसदी इलाके बारिश से प्रभावित रहेंगे. 13 जुलाई को भी यही जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है. 14 जुलाई को उत्तर हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर सहित दक्षिण जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और मेवात में भी बरसात जारी रहने की संभावना जताई गई है. Weather Update









