Pranjal Dahiya हरियाणवी छोरी ने स्टेज से ‘ताऊ’ को सुनाई खरी-खरी: लाइव शो के बीच भड़की सिंगर
लाइव स्टेज प्रोग्राम में सिंगर बोलीं- "उम्र का लिहाज करो ताऊ, यह हरकत शोभा नहीं देती"

Pranjal Dahiya/गुरुग्राम, हरियाणा: हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री अपनी ऊर्जा और बेबाकी के लिए जानी जाती है, लेकिन हाल ही में एक लाइव स्टेज शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान खींच लिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लोकप्रिय हरियाणवी सिंगर प्रोग्राम के बीच में ही अपना आपा खो बैठती हैं। सिंगर ने न केवल गाना रोका, बल्कि सामने मौजूद एक बुजुर्ग (ताऊ) को उनके व्यवहार के लिए खरी-खरी सुनाते हुए नसीहत भी दे डाली।

खचाखच भरे प्रोग्राम में अचानक बिगड़ा माहौल
यह पूरी घटना गुरुग्राम के बाहरी इलाके में आयोजित एक भव्य लाइव स्टेज प्रोग्राम की है। इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी थी। जैसे ही सिंगर ने अपने मशहूर गानों पर परफॉर्म करना शुरू किया, दर्शक झूमने लगे। लेकिन इसी दौरान पहली कतार में बैठे एक बुजुर्ग व्यक्ति बार-बार स्टेज के पास आकर अभद्र टिप्पणी या अशोभनीय इशारे करने लगे। शुरुआत में सिंगर ने इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की और अपना परफॉर्मेंस जारी रखा, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर निकल गया, तो उन्होंने म्यूजिक बंद करवा दिया और सीधे माइक पर उस बुजुर्ग को टोकना शुरू कर दिया।
“अपनी सफेद दाढ़ी का तो ख्याल करो”
वायरल वीडियो में सिंगर का गुस्सा साफ देखा जा सकता है। उन्होंने भरे मंच से कहा, “ताऊ, तू मेरी उम्र देख और अपनी उम्र देख। तू मेरे दादा समान है, लेकिन जो हरकतें तू पिछले आधे घंटे से कर रहा है, क्या वो तुझे शोभा देती हैं? अपनी इस सफेद दाढ़ी और पगड़ी का तो कम से कम लिहाज कर ले।”

सिंगर ने आगे कड़े शब्दों में कहा कि एक कलाकार मंच पर अपनी मेहनत और कला पेश करने आता है, न कि किसी की बदतमीजी सहने के लिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मनोरंजन का मतलब मर्यादा भूलना नहीं होता। सिंगर की इस बेबाकी को देखकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और बुजुर्ग को पीछे की कतार में भेज दिया।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस: समर्थन में आए फैंस
जैसे ही यह वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड हुआ, कमेंट्स की बाढ़ आ गई। अधिकांश लोग सिंगर के इस साहसी कदम की तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि अक्सर महिला कलाकारों को स्टेज शो के दौरान अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ता है, और ऐसे में चुप रहने के बजाय जवाब देना जरूरी है।
एक यूजर ने लिखा: “छोरी ने कसूती बात कह दी, ताऊ ने अपनी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए थी।”
वहीं दूसरे पक्ष का कहना है: कुछ लोगों का मानना है कि सिंगर को मंच की गरिमा रखते हुए थोड़ा नरम लहजा अपनाना चाहिए था।











