Haryana News: हरियाणा के युवाओं के वारे न्यारे, सैनी सरकार दे रही विदेशों में नौकरी का मौका, आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिए किन देशों मे भेजा जाएगा?
HKRN: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) ने विदेशों में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक शानदार मौका दिया है। स्लोवाकिया, रूस, नॉर्वे और जर्मनी जैसे विकसित देशों में वेयरहाउस और कृषि क्षेत्र की नौकरियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 जुलाई 2025 कर दी गई है।

Haryana News: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) ने विदेशों में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक शानदार मौका दिया है। स्लोवाकिया, रूस, नॉर्वे और जर्मनी जैसे विकसित देशों में वेयरहाउस और कृषि क्षेत्र की नौकरियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 जुलाई 2025 कर दी गई है।
पहले यह 11 जुलाई थी, लेकिन युवाओं की रुचि और मांग को देखते हुए इसे बढ़ाया गया है। HKRN द्वारा स्लोवाकिया, रूस, नॉर्वे और जर्मनी में वेयरहाउस और कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों में रोजगार के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस योजना के तहत, रूस और जर्मनी में 50- 50 युवाओं को तथा स्लोवाकिया और नॉर्वे में 25- 25 युवाओं को भेजा जाएगा.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की निगरानी में यह प्रक्रिया चल रही है, ताकि विदेश में काम करने के इच्छुक युवाओं को बिना किसी परेशानी के अवसर मिल सकें. यह तीसरी बार है जब राज्य सरकार विदेश में रोजगार देने की प्रक्रिया चला रही है. इससे पहले इज़राइल में 225 युवाओं का चयन किया गया था, जिनमें से 180 वर्तमान में वहां काम कर रहे हैं.
दुबई के लिए भी 100 युवाओं का चयन हो चुका है, जिनका कौशल प्रशिक्षण जारी है. केरल के बाद हरियाणा दूसरी ऐसी राज्य सरकार है, जो अपने स्तर पर युवाओं को विदेश में नौकरी दिलवाने का प्रयास कर रही है. Haryana News









