Haryana Weather Update : हरियाणा में होगी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
IMD Chandigarh के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के बाद फिर से बारिश के बादल हरियाणा के ऊपर मंडरा रहे हैं । दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है । कड़ी धूप होने के बाद भी ठंड में कमी महसूस नहीं की जा रही है ।

Haryana Weather Update : हरियाणा में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच अब मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है । वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के बाद एक बार फिर से हरियाणा, दिल्ली एनसीआर में बारिश के आसार बन रहे हैं । मौसम विभाग ने आज और कल हरियाणा के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है । (Aaj Ka Mausam)
फिर होगी बारिश !
IMD Chandigarh के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के बाद फिर से बारिश के बादल हरियाणा के ऊपर मंडरा रहे हैं । दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है । कड़ी धूप होने के बाद भी ठंड में कमी महसूस नहीं की जा रही है । (Haryana News)

मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के बाद फिर से बारिश होने, तापमान में गिरावट और ठंड की ठिठुरन का अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के अनुसार आज हरियाणा के 18 जिलों में बारिश हो सकती है । (Rain Alert)

मौसम विभाग ने हरियाणा के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है । गुरुग्राम, मेवात (नूंह), फरीदाबाद में जोरदार बारिश तो वहीं अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, पानीपत, करनाल, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है ।

धूप तेज़ फिर भी ठिठुरन नहीं हुई कम
पिछले दो दिनों से हरियाणा के कई जिलों में दिन में तेज़ धूप निकल रही है फिर भी हवा में ठंडक बरकरार है । तेज़ धूप होने के बावजूद ठिठुरन कम होने का नाम नहीं ले रही है । मौसम विभाग का कहना है कि अभी ठिठुरन और बढेगी । आज 27 जनवरी और 28 जनवरी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा ।
हरियाणा के 18 जिलों के साथ साथ दिल्ली एनसीआर में भी बादल बरस सकते हैं । इसको लेकर मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है । गुरुग्राम का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है ।










