Haryana Weather Update: हरियाणा में अगले तीन घंटों में शुरू होगी बारिश, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक समेत इन जिलों में बदलेगा मौसम

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज यानी बुधवार को थोड़ी देर में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी बीच चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया है।
दरअसल, यह अलर्ट सुबह 11.10 बजे जारी किया गया है। जिसके हिसाब से अगले तीन घंटों मे नूह, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, फरीदाबाद, रेवाड़ी जिलों में कहीं कहीं हवाओंऔर गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभावित है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है।










