Haryana Weather Update : हरियाणा के इन 17 ज़िलों में कल बरसेंगे बादल, होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी
IMD ने हरियाणा में 1 फरवरी को पूरे हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है । गुरुग्राम में जनवरी के महीने में सामान्य से 75% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है ।

Haryana Weather Update : हरियाणा में एक बार फिर से जोरदार बारिश का अनुमान जताया गया है । मौसम एक बार फिर से करवट बदलेगा और पूरे हरियाणा में बारिश होगी । मौसम विभाग के अनुसार आधे हरियाणा में रविवार को बारिश के साथ शुरुआत होगी ।
IMD Chandigarh के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते रविवार को हरियाणा के 17 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है । मौसम विभाग के अनुसार इन 17 जिलों में भारी बारिश होगी जबकि बाकि बचे 5 जिलों में कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है । (Kal Ka Mausam)

17 जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के 17 जिलों में 50% से 75% तक बारिश का अनुमान है । रविवार के बाद फिर मौसम साफ होगा लेकिन रविवार को लगभग पूरे हरियाणा में बारिश होगी जिनमें से सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार और भिवानी में कहीं कहीं पर बारिश का अनुमान है । (Gurugram Weather Report)
बाकी बचे 17 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है जिनमें पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, झज्जर, चरखीदादरी, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ, गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद शामिल हैं । (Haryana News)

सोमवार को भी पड़ेंगी बूंदे
इतना ही नहीं हरियाणा मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को होने वाली बारिश का असर सोमवार तक देखने को मिलेगा इसीलिए सोमवार को भी अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में हल्की बूंदाबांदी का असर देखने को मिलेगा । (IMD Alert In Haryana)
जनवरी में सामान्य से ज्यादा हुई बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार गुरुग्राम में जनवरी के महीने में इस साल बारिश रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगभग 75% ज्यादा दर्ज की गई है । इस साल जनवरी के महीने में गुरुग्राम में कुल 19एमएम बरसात दर्ज की गई है ।












