Haryana: यूपी से हरियाणा के बीच बेहतर होगी कनेक्टिविटी, बनाया जाएगा ग्रीनफील्ड हाईवे , लोगों को होगा फायदा

Haryana : उत्तर प्रदेश में सड़कों का नेटवर्क दुरुस्त किया ही जा रहा है, इसके साथ ही यहां बनने वाले कई एक्सप्रेसवे दूसरे राज्यों का सफर भी आसान कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक और हाईवे का नाम जल्द जुड़ने वाला है जो वेस्ट यूपी से तीन राज्यों का सफर आसान करेगा.

अलीगढ़ से हरियाणा के बीच नया ग्रीनफील्ड हाईवे बनाया जाएगा. इसके बन जाने से अलीगढ़ से तीन राज्यों (दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा) का सफर आसान हो जाएगा.
इस हाईवे को बनाने में करीब 1361 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जानकारी के मुताबिक हरियाणा की सीडीएस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इस हाईवे की 46 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करेगा. अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहा से निर्माण का काम शुरू होगा.
अलीगढ़-पलवल हाईवे के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से 18 गांवों को मुआवजा मिल चुका है.

खैर और जट्टारी में करीब 33 किलोमीटर लंबे बाइपस का निर्माण किया जाएगा. खैर से अंडला तक 10 किलोमीटर और जट्टारी से आगे तीन किलोमीटर फोरलेन रोड बनेगी. इसके अलावा खैर के ही राजपुर गांव में टोलप्लाजा भी बनेगा.

यमुना एक्सप्रेसवे- ईस्टर्न पेरिफेरल से होगा कनेक्ट
एक्सप्रेसवे टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे और पलवल में ईस्टर्न पेरिफेरल के इंटरचेंज से जुड़ेगा. अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली एनसीआर, ग्रेटर नोएडा, पलवल, गुरुग्राम तक जाना आसान होगा.
यूपी से हरियाणा के बीच बेहतर होगी कनेक्टिविटी
इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. यानी लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

दिल्ली-गुड़गांव की राह आसान
अलीगढ़ से पलवल के बीच यह एक्सप्रेसवे एनसीआर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, से लेकर दिल्ली, गुरुग्राम का सफर और आसान बनाएगा. लोगों को जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.
इन गांव की ली जाएगी जमीन
एक्सप्रेस वे के निर्माण में अलीगढ़ जिले के अंडला, अर्राना, जरारा, चौधाना, तरौरा, नयावास, रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, बमौती समेत 43 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.








