Haryana Sujuki: हरियाणा में 800 एकड़ में बनेगा सुजुकी प्लांट , युवाओं को मिलेंगे रोजगार के मिलेंगे अवसर

 

Haryana News: जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी (Suzuki Motor Corporation) दुनिया की सबसे प्रमुख टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर निर्माता कंपनियों में से एक है। इसकी शुरुआत 1909 में मिचियो सुजुकी ने की थी और तब से यह कंपनी लगातार टेक्नोलॉजी और इनोवेशन (Innovation) के दम पर वैश्विक बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। भारत में सुजुकी की पहचान मारुति सुजुकी के रूप में घर-घर में है जिसकी कारें जैसे ऑल्टो स्विफ्ट वैगनआर लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। वहीं सुजुकी टू-व्हीलर सेक्टर में भी अपने स्कूटर एक्सेस 125 और बाइक जिक्सर जैसी राइड्स के जरिए जबरदस्त मौजूदगी रखती है।Haryana Sujuki

अब सुजुकी हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है जिससे न सिर्फ इलाके में निवेश बढ़ेगा बल्कि हजारों लोगों को नौकरी के अवसर भी मिलेंगे।

सुजुकी का नया टू-व्हीलर प्लांट

हरियाणा के लोगों के लिए ये किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। सोनीपत के खरखौदा IMT में अब ऑटोमोबाइल हब बनने की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। मारुति सुजुकी के 800 एकड़ में बन रहे मेगा प्लांट के बाद अब सुजुकी की मूल कंपनी भी यहां अपनी मौजूदगी बढ़ाने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक जापान की इस दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी ने खरखौदा IMT में 100 एकड़ जमीन खरीदी है। इस जमीन पर सुजुकी का नया टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनेगा। प्लांट का फोकस मोटरसाइकिल और स्कूटर प्रोडक्शन पर रहेगा। इसके लिए भूमि पूजन की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं और पहले चरण में जमीन की सफाई का काम पूरा किया जा चुका है।Haryana Sujuki

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का नया गढ़

खरखौदा IMT पहले ही मारुति के 800 एकड़ में बन रहे प्लांट के चलते सुर्खियों में है। अब सुजुकी और यूनो मिंडा जैसे बड़े प्लेयर्स की एंट्री से यह इलाका एक मेगा ऑटोमोबाइल हब बनने जा रहा है। यूनो मिंडा (UNO Minda) भी यहाँ 95 एकड़ में अपना प्लांट बना रही है जो ऑटो कंपोनेंट्स सप्लाई में लीडर है।

हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) के एस्टेट अधिकारी नरेश रोहिल्ला ने बताया कि सुजुकी ने अपने प्लांट के लिए भूमि पूजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) का काम ज़ोर-शोर से चल रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि आने वाले महीनों में निर्माण कार्य गति पकड़ेगा और प्लांट की नींव जल्दी ही रख दी जाएगी।Haryana Sujuki

रोजगार के सुनहरे अवसर

सुजुकी के इस निवेश से हरियाणा के युवाओं के लिए नौकरियों की बाढ़ आने वाली है। प्लांट निर्माण से लेकर ऑपरेशन तक हज़ारों लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार (Employment) मिलेगा। टेक्नीशियन मशीन ऑपरेटर वेल्डर असेंबली लाइन वर्कर से लेकर मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ तक की भारी डिमांड देखने को मिलेगी।

इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में छोटे-छोटे सप्लायर और सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को भी काम मिलेगा जिससे लोकल इकॉनमी (Local Economy) को बूस्ट मिलेगा। होटल ढाबे ट्रांसपोर्ट रेंटल हाउसिंग जैसे सेक्टर्स में भी भारी उछाल देखने को मिलेगा।

औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार

इस नए निवेश से हरियाणा सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ (Ease of Doing Business) प्रयासों को भी बड़ा बल मिलेगा। सरकार ने IMT खरखौदा को विकसित करने में बड़ा निवेश किया है जिसमें चौड़ी सड़कें बिजली-पानी की व्यवस्था और लॉजिस्टिक्स सपोर्ट शामिल हैं। अब इन सुविधाओं का फायदा देश-विदेश की कंपनियां उठा रही हैं।

राज्य सरकार का यह भी दावा है कि आने वाले समय में और भी ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रिक व्हीकल और कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां इस क्षेत्र में निवेश करेंगी जिससे हरियाणा पूरे नॉर्थ इंडिया में इंडस्ट्रियल हब के तौर पर उभरेगा।Haryana Sujuki

युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट का मौका

प्लांट शुरू होने के बाद युवाओं को यहां ट्रेनिंग और स्किल डेवलपमेंट के भी नए मौके मिलेंगे। कंपनी अपनी आवश्यकताओं के अनुसार स्थानीय युवाओं को ट्रेन करेगी। आईटीआई पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए यह सुनहरा मौका होगा कि वे अपने ही जिले में रहकर बड़ी कंपनियों में काम करें। सरकार और कंपनी मिलकर स्किल डेवेलपमेंट प्रोग्राम भी शुरू कर सकती हैं जिससे कम पढ़े-लिखे युवाओं को भी काम करने का मौका मिले।Haryana Sujuki

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!