Haryana STF का बड़ा एक्शन: रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग के 4 खूंखार गुर्गे गिरफ्तार, अमेरिका में हत्या और फिरौती का चलाते थे नेटवर्क
STF करनाल यूनिट ने 10 जनवरी को निसिंग क्षेत्र से रमन और लोकेश को एक बुलेटप्रूफ वाहन में घूमते समय दबोचा गया। उनके पास से चार विदेशी पिस्टल और आठ कारतूस बरामद हुए ।

Haryana STF : हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संगठित अपराध के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से विदेशी निर्मित अत्याधुनिक अवैध हथियार और एक बुलेटप्रूफ गाड़ी बरामद की गई है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन हाल ही में अमेरिका से भारत लौटे थे ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लोकेश, रमन, रविंदर सिंह उर्फ रवि और बलराज उर्फ बलराम के रूप में हुई। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि रमन 21 अक्तूबर 2025 को अमेरिका से भागकर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा था । बलराज उर्फ बलराम और रविंदर सिंह उर्फ रवि भी नवंबर 2025 में अमेरिका से वापस भारत आए थे ।
STF करनाल यूनिट ने 10 जनवरी को निसिंग क्षेत्र से रमन और लोकेश को एक बुलेटप्रूफ वाहन में घूमते समय दबोचा गया। उनके पास से चार विदेशी पिस्टल और आठ कारतूस बरामद हुए । उनसे पूछताछ के आधार पर 14 जनवरी को गिरोह के अन्य दो साथियों, बलराज और रविंदर को कैथल के पुंडरी से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए अपराधों को कुबूल किया है। आरोपियों ने 23 दिसंबर 2024 को अमेरिका के कैलिफोर्निया (स्टॉकटन) में गैंगस्टर सुनील यादव उर्फ गोलिया की हत्या में भूमिका निभाई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी । वहीं 18 अक्तूबर 2025 को कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो में कुख्यात गैंगस्टर हैरी बॉक्सर पर जानलेवा हमला किया गया था । इस हमले में आरोपियों ने स्थानीय शूटर्स को हथियार मुहैया कराए थे ।
यह गिरोह विदेशों से बैठकर हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान के व्यापारियों और आम जनता को डराने-धमकाने का काम करता था । फिरौती न देने पर ये लोग घरों और दफ्तरों पर फायरिंग करवाकर दहशत फैलाते थे ।
हरियाणा पुलिस अब इंटरपोल और अमेरिका की सक्षम एजेंसियों के साथ संपर्क साध रही है ताकि इस अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क की जड़ों को के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ निसिंग थाने में बीएनएस और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है ।













