Haryana School: हरियाणा के इस जिले के 428 स्कूलों को नोटिस जारी, जाने क्या है वजह ?

Haryana School: फरीदाबाद में शिक्षा विभाग ने 428 स्कूलों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। शिक्षा विभाग की ओर से यह नोटिस उन स्कूलों को जारी किया गया है, जिन्होंने राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत स्कूल में सीटों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं की है। विभाग का कहना है कि अगर इस मामले में जिन स्कूलों की ओर से जवाब नहीं दिया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।Haryana School
जानकारी के मुताबिक,फरीदाबाद में मान्यता प्राप्त 1407 है। अब तक केवल 979 स्कूलों की ओर से सीटों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की गई है। इनमें से 428 ऐसे स्कूल हैं विभाग की ओर से डेट बढ़ाने के बाद भी पोर्टल पर जानकारी अपलोड नहीं की है। शिक्षा विभाग ने RTE के तहत स्कूलों से खाली सीटों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा था। लेकिन बहुत से ऐसे स्कूल हैं, जिन्होंने अब तक जानकारी अपलोड नहीं की है।Haryana School
जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह का कहना है कि पोर्टल पर खाली सीटों की दर्ज ना होने की वजह से बच्चों के पेरेंट्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। माता- पिता को सीटों की जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से स्टूडेंट्स के माता-पिता शिक्षा विभाग ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। अजीत सिहं ने बताया स्कूलों से जानकारी मांगी गई थी। लेकिन कई स्कूलों ने जानकारी नहीं दी है जिसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी करवा दिया गया है। अगर उसका जवाब भी नहीं आता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।Haryana School