Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज में बिना टिकट यात्रा करने वालों की अब नहीं खैर, लगेगा भारी जुर्माना

Haryana Roadways: रोडवेज फ्लाइंग टीम ने पिछले तीन महीने में 7218 बसों की जांच कर 598160 रुपये जुर्माना लगाया है। रोडवेज जींद डिपो की छह फ्लाइंग टीम है, जिसमें से दो जींद उपकेंद्र, दो सफीदों उपकेंद्र और एक नरवाना उपकेंद्र पर तैनात है। इसके अलावा रोडवेज महाप्रबंधक फ्लाइंग टीम भी बसों में यात्रियों की जांच करती है और जो यात्री बिना टिकट के पाया जाता है, उससे जुमाना वसूला जाता है।Haryana Roadways

जींद डिपो में रोडवेज बसों की संख्या लगभग 160 है। इसमें किलोमीटर स्कीम की 37 बस शामिल हैं। डिपो को प्रतिदिन 10 लाख से अधिक रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। रोडवेज बसों में लगभग 15 हजार यात्री दिनभर में सफर करते हैं। कई रूटों पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है। बस में भीड़ का फायदा उठाकर यात्री टिकट नहीं लेते।Haryana Roadways

पिछले तीन माह में कुल 7218 बसों में जनवरी माह में रोडवेज फ्लाइंग टीम ने 2138 बसों की जांच कर 2,03,080 रुपये जुर्माना वसूला। वहीं, फरवरी माह में 2360 बसों की जांच कर 1,89,580 रुपये जुर्माना लगाया। इसके बाद मार्च महीने में 2720 बसों की जांच कर 2,05,500 रुपये जुर्माना लगाया है। वहीं, अप्रैल माह के बिना टिकट यात्रियों का डाटा अभी तैयार नहीं हुआ है।Haryana Roadways

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!