Country NewsGurugram NewsHaryana News

Haryana Police DSP Transfer List – हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरदबल, 49 DSP का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

रविवार को हरियाणा सरकार ने पुलिस महकमें में बड़े बदलाव किए हैं । रविवार शाम जारी हुए आदेशों में Haryana Police के 49 DSP का Transfer कर दिया गया ।

Haryana Police DSP Transfer List – रविवार को हरियाणा सरकार ने पुलिस के अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए हैं । रविवार शाम जारी हुए आदेशों में हरियाणा पुलिस के 49 DSP के तबादले किए गए । इनमें गुरुग्राम के तैनात कई ACP (DSP) के तबादले हुए हैं । जिनकी जगह पर दूसरे अधिकारियों को लगाया गया है ।

गुरुग्राम पुलिस में ACP क्राइम के पद तैनात वरुण कुमार दहिया को फरीदाबाद भेजा गया है, गुरुग्राम ओल्ड एसीपी शिव अर्चन शर्मा को एसीपी झज्जर का पदभार दिया गया है । वहीं गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के स्पेशल ऑफिसर अभिमन्यु लोहान को डीएसपी नूंह लगाया है । इसके अलावा एसीपी उद्योग विहार नवीन शर्मा को डीएसपी स्टेट क्राइम ब्रांच लगाया गया है ।

वहीं दूसरी ओर डीएसपी पंचकुला धर्मबीर सिंह, डीएसपी नरवाना अमित भाटिया, डीएसपी होडल कुलदीप कुमार को एसीपी गुरुग्राम लगाया गया है ।

DSP Transfer की देखें पूरी लिस्ट –

Haryana HPS Transfer List

Haryana HPS Transfer List

Haryana HPS Transfer List

Haryana HPS Transfer List

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!