Haryana Police DSP Transfer List – हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरदबल, 49 DSP का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
रविवार को हरियाणा सरकार ने पुलिस महकमें में बड़े बदलाव किए हैं । रविवार शाम जारी हुए आदेशों में Haryana Police के 49 DSP का Transfer कर दिया गया ।

Haryana Police DSP Transfer List – रविवार को हरियाणा सरकार ने पुलिस के अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए हैं । रविवार शाम जारी हुए आदेशों में हरियाणा पुलिस के 49 DSP के तबादले किए गए । इनमें गुरुग्राम के तैनात कई ACP (DSP) के तबादले हुए हैं । जिनकी जगह पर दूसरे अधिकारियों को लगाया गया है ।
गुरुग्राम पुलिस में ACP क्राइम के पद तैनात वरुण कुमार दहिया को फरीदाबाद भेजा गया है, गुरुग्राम ओल्ड एसीपी शिव अर्चन शर्मा को एसीपी झज्जर का पदभार दिया गया है । वहीं गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के स्पेशल ऑफिसर अभिमन्यु लोहान को डीएसपी नूंह लगाया है । इसके अलावा एसीपी उद्योग विहार नवीन शर्मा को डीएसपी स्टेट क्राइम ब्रांच लगाया गया है ।
वहीं दूसरी ओर डीएसपी पंचकुला धर्मबीर सिंह, डीएसपी नरवाना अमित भाटिया, डीएसपी होडल कुलदीप कुमार को एसीपी गुरुग्राम लगाया गया है ।
DSP Transfer की देखें पूरी लिस्ट –