Haryana Pension: हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन को लेकर आई खुशखबरी, अब पेंशन बनवाने का काम होगा एकदम आसान

Haryana Pension Update: हरियाणा सरकार बुजुर्गों की जिंदगी को आसान बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार नए कदम उठा रही है. इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि अब राज्य में वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme) को लेकर एक बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव किया गया है. इस बदलाव के तहत अब बुजुर्गों को पेंशन (Pension) लेने के लिए न तो किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत होगी और न ही कोई भारी-भरकम आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

हरियाणा की इस नई पहल से प्रदेश के लाखों बुजुर्गों को सीधा लाभ मिलेगा. पेंशन से मिलने वाली रकम बुजुर्गों के लिए किसी सहारे से कम नहीं होती खासकर जब उनके पास कमाई का कोई जरिया न हो. ऐसे में हर महीने ₹3000 की आर्थिक सहायता (Financial Support) उनकी ज़िंदगी में बड़ा फर्क ला सकती है.

सीधे फैमिली आईडी से होगा काम

अब तक वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Samman Pension) के लिए बुजुर्गों को अलग से आवेदन (Application) करना पड़ता था. कई बार यह प्रक्रिया इतनी लंबी और थकाऊ हो जाती थी कि जरूरतमंद बुजुर्ग योजना का लाभ ही नहीं ले पाते थे. लेकिन अब सरकार ने यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल (Digital) और सरल (Simple) बना दी है.

अब यदि किसी बुजुर्ग की उम्र 60 साल या उससे अधिक है और यह जानकारी उसकी फैमिली आईडी (Family ID) में अपडेट है तो उसे पेंशन अपने आप मिलनी शुरू हो जाएगी. यानी अब बुजुर्गों को किसी भी प्रकार के दस्तावेजों के झंझट या किसी सरकारी अफसर की कृपा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.Haryana Pension

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ?

हरियाणा सरकार की वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना (Vridhavastha Samman Pension Yojana) का लाभ सभी बुजुर्गों को मिलेगा जो नीचे दी गई शर्तों को पूरा करते हैं:

उम्र 60 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.

हरियाणा का स्थायी निवासी (Permanent Resident of Haryana) होना जरूरी है.

आधार कार्ड (Aadhaar Card) और बैंक खाता (Bank Account) होना अनिवार्य है.

फैमिली आईडी में सही जन्मतिथि दर्ज होनी चाहिए.

आवेदक की मासिक पारिवारिक आय तय सीमा से कम होनी चाहिए (अभी ₹2 लाख सालाना तक मानी जाती है).

अगर ये सारी शर्तें पूरी हो रही हैं तो बिना किसी दौड़भाग के सीधे पेंशन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी.Haryana Pension

सीधे बैंक खाते में होगा ट्रांसफर

इस योजना के तहत पात्र बुजुर्गों को हर महीने ₹3000 की आर्थिक सहायता (Pension Amount) दी जाती है. यह रकम DBT (Direct Benefit Transfer) के ज़रिए सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जाती है. सरकार समय-समय पर इस राशि में इज़ाफा भी करती है ताकि बढ़ती महंगाई से बुजुर्गों को राहत मिल सके.

फिलहाल जो बुजुर्ग इस योजना के दायरे में आते हैं उन्हें सरकार की ओर से नियमित रूप से यह सहायता दी जा रही है. भविष्य में सरकार इस राशि को ₹3500 या ₹4000 तक बढ़ाने की दिशा में भी विचार कर सकती है.

पहले जब पेंशन के लिए आवेदन करना पड़ता था तब कई बार बुजुर्गों को साइबर कैफे CSC सेंटर या सरकारी कर्मचारियों के पास जाना पड़ता था. कई बार फॉर्म भरने के नाम पर उनसे पैसे भी वसूले जाते थे. अब सरकार की नई व्यवस्था से यह सब बंद हो जाएगा.

हरियाणा सरकार ने साफ कहा है कि पेंशन अब Auto Mode में चालू होगी. जैसे ही किसी फैमिली आईडी में उम्र 60 साल दर्ज होती है और बाकी शर्तें पूरी होती हैं वैसे ही सिस्टम खुद-ब-खुद उस व्यक्ति को पेंशन लाभार्थी की सूची में शामिल कर लेगा.

हरियाणा की इन 8 जगहों पर है झरने, झीलें और जंगल! परिवार के साथ जरूर जाएं छूटियाँ का मजा लेने
हरियाणा की इन 8 जगहों पर है झरने, झीलें और जंगल! परिवार के साथ जरूर जाएं छूटियाँ का मजा लेने
ऐसे करें फैमिली आईडी अपडेट

अगर आपकी फैमिली आईडी में अभी सही उम्र दर्ज नहीं है तो उसे तुरंत अपडेट करवाना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप Meri Fasal Mera Byora Portal Saral Haryana Portal या अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर अपडेट करा सकते हैं.

सही जानकारी दर्ज होने के बाद सिस्टम खुद ही आपकी जानकारी को क्रॉस चेक कर लेगा और यदि आप पात्र होंगे तो पेंशन अपने आप चालू हो जाएगी.

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!