Movie prime

Power Crisis गर्मी के बीच लोगों के सामने आया बड़ा संकट, झेलना पड़ेगा दोहरी मार

 

Power Crisis लोगों के लिए थोड़ी टेंशन वाली खबर है। एक ओर देश भर में गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर गर्मी के बीच लोगों को बिजली संकट का सामना कर पड़ सकता है। देश के बड़े ग्रिड ऑपरेटर्स ने चेतावनी जारी की है कि गर्मी में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है।

नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर (NLDC) ने बिजली की आपूर्ति और इसकी खपत पर एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें बताया गया है कि मई और जून में देश में बिजली की मांग 15 से 20 गीगावाट तक जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी 30 फीसदी से ज्यादा संभावना है कि इस बार मई में बिजली की इस औसत आपूर्ति को पूरा नहीं किया जा पाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पिछले साल की बात किया जाए तो बिजली की अधिकतम मांग 250 गीगावाट थी। लेकिन इस साल इसमें बढ़ोतरी होने वाली है। यह 270 गीगावाट तक जा सकती है।

FROM AROUND THE WEB

News Hub