Haryana News: हरियाणा के गुरूग्राम में मॉल में 7 युवक-युवतियां लगे चिल्लाने, हर तरफ अफरातफरी
हरियाणा के गुरुग्राम में एक गजब मामला सामने आया है। मॉल की लिफ्ट बंद होने की वजह से 7 लड़के और लड़कियां फंस गईं। इसके बाद चिल्लाने लगे। बच्चों के पिता ने मॉल की सिक्योरिटी को आनन फानन में बुलाया। इसके बाद कर्मचारियों ने लिफ्ट को खोलने की कोशिश की, लेकिन खुल नहीं पाया।
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले लिफ्टमैन ने मास्टर चाबी लगाकर मास्टर चाबी से लिफ्ट खोलकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। व्यक्ति का आरोप है कि 15 मिनट तक बच्चे अंदर ही फंसे रहे।
खबरों के मुताबिक, व्यक्ति अपने परिवार के साथ विपुल स्क्वायर मॉल आए थे। वे सभी लोग रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए गए थे। बच्चे लिफ्ट में चले गए, जबकि वह और उनकी पत्नी सीढ़ियों से ऊपर पहुंचे। इसी बीच बच्चों के चिल्लाने की आवाज आई तो वे दौड़कर लिफ्ट के पास आए। पता चला कि सभी बच्चे लिफ्ट में फंस गए थे। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो के साथ इसकी शिकायत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और गुरुग्राम DC से की है।
सोशल मीडिया पर शिकायत करते हुए योगिंद्र ने कहा कि यह लिफ्ट ठीक से काम नहीं कर रही। संबंधित कंपनी इसकी जांच करे। लिफ्ट में बच्चों के साथ कुछ भी हो सकता था।