Four Lane Highway: हरियाणा में डबवाली से पानीपत तक बनेगा फोरलेन हाईवे, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

हरियाणा सरकार प्रदेश में सड़क परिवहन को बेहतर बनाने के लिए कड़े कदम उठा रही है। इसी दिशा में डबवाली से पानीपत तक करीब 300km लंबे फोरलेन हाईवे के निर्माण की योजना तैयार की गई है।
इस एक्सप्रेसवे के बनने से यातायात सरल होगा और किसानों को भी इसका फायदा होगा। हाईवे निर्माण के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी उन्हें सरकार मुआवजा देगी।
केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
केंद्र सरकार द्वारा इस हाईवे की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लिए 80 लाख रुपये की मंजूरी दी जा चुकी है। यह हाईवे प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने का काम करेगा। 7 नेशनल हाईवे का कनेक्शन होगा। इससे भारी वाहनों का दबाव कम होगा। इस परियोजना से उद्योगों को भी लाभ मिलेगा.
व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
यह हाईवे प्रदेश के 14 प्रमुख कस्बों को कनेक्ट करने का काम करेगा। इसके बनने से पानीपत के उद्योगपतियों को सिरसा से कपास लाने के लिए एक आसान रास्ता मिलेगा।
यह फोरलेन हाईवे गांव सिवाह से शुरु होकर सुताना, थर्मल, ऊंटला, नारा, असंध, नगुरां, उचानां, लीतानी, उकलाना, सनियाणा, भूना, रतिया, सरदुलगढ़, रोडी, कालावाली से डबवाली तक विकसित होगी। फतेहाबाद जिले में यह हाईवे पंजाब बॉर्डर से शुरु होकर रतिया, भूना और सनियाणा तक पहुंचेगा।
इन इलाकों से गुजरेगा यह हाईवे
डबवाली
कालावाली
रोडी
सरदुलगढ़
हांसपुर
रतिया
भूना
सनियाणा
उकलाना
लीतानी
उचाना
नगुरां
असंध
सफीदों से पानीपत