विकसित भारत की तर्ज पर विकसित हरियाणा बनाने वाला नायब सरकार का पहला बजट : राव नरबीर
गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक एआई हब स्थापित किया जाएगा। एआई हब की ये पहल गुरुग्राम को नवाचार के केंद्र के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाएगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों का उत्थान सुनिश्चित करते हुए श्रेष्ठ और समृद्ध हरियाणा के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा।
गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक एआई हब स्थापित किया जाएगा। एआई हब की ये पहल गुरुग्राम को नवाचार के केंद्र के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाएगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों का उत्थान सुनिश्चित करते हुए श्रेष्ठ और समृद्ध हरियाणा के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा।
उद्योग मंत्री ने सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट की तारीफ करते हुए कहा कि बजट संतुलित और विकासोन्मुखी है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी और उद्योग जगत को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने प्रदेश में आई.एम.टी. खरखौदा की तर्ज पर 10 नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप बनाने की घोषणा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसमें 'मेक इन हरियाणा' को सपोर्ट करने के लिए छोटी, मध्यम और बड़ी इंडस्ट्रीज को प्रोत्साहित किया जाएगा।
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आई.एम.टी खरखौदा के विस्तार के साथ ही ई-वी पार्क स्थापित करने की घोषणा कर मैन्युफैक्चरिंग में नवाचार पर केंद्रित क्लाइमेट-फ्रेंडली विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। वहीं कम से कम 10 एकड़ सन्निहित भूमि पर स्थित इकाइयों के कम से कम 50 उद्यमियों द्वारा सामूहिक रूप से आवेदन करने पर इन औद्योगिक इकाइयों को आवेदन पर अंतिम निर्णय लिए जाने तक वैध इकाई माना जाएगा। इस घोषणा से
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार वतर्मान विकास दर में वृद्धि के साथ साथ हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। पर्यावरण सुधार के प्रयासों के दृष्टिगत बजट में ई-वेस्ट प्रबंधन के लिए नई नीति, यमुनानगर में फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, आई.एम.टी. मानेसर गुरुग्राम में पर्यावरण प्रशिक्षण केन्द्र बनाया जाएगा। वहीं गुरुग्राम और नूहं जिले में 10 हजार एकड़ भूमि पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अरावली जंगल सफारी का काम भी शीघ्र शुरु किया जाएगा।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति शुरू से ही सुधारात्मक योजनाएँ लागू कर रही हरियाणा सरकार ने मौजूदा बजट में प्राण वायु देवता पेंशन योजना को भी विस्तार दिया है। जिसके तहत योग्य पेड़ों की पहचान के लिए नया सर्वेक्षण कराया जाएगा। इसी प्रकार वायु प्रदूषण रोकथाम के लिए आगामी 6 वर्षों में 3647 करोड़ रुपये निवेश किया जायेगा।
कैबिनेट मंत्री ने बजट में सैनिक और अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार सैनिक व अर्ध सैनिक बलों के परिजनों के उत्थान के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री द्वारा बजट में सैनिक व अर्ध सैनिक बलों के शहीदों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना की घोषणा उन्हें आर्थिक संबल देगी। इसी प्रकार भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड में उप-पोर्टल का प्रावधान तथा 2 हजार पूर्व सैनिकों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण सहित सैनिकों व अर्ध सैनिकों के लिए समर्पित हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणाएं निर्णायक साबित होंगी।