Movie prime

Haryana Budget हरियाणा AI मिशन की होगी स्थापना, बजट में सीएम ने किया ऐलान

 

Haryana Budget हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान आज वित्त मंत्री के रूप में राज्य का बजट पेश करते हुए कहा कि हरियाणा को विकास की राह पर आगे बढ़ाने और भविष्य अनुकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए 6 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को बजट में शामिल किया गया है। इनमें मिशन हरियाणा-2047 उच्च स्तरीय टास्क फोर्स की शुरूआत, डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम से नया विभाग बनाना, हरियाणा एआई मिशन की स्थापना, 2000 करोड़ रुपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने, संकल्प प्राधिकरण का गठन और युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय रोजगार दिलवाना शामिल हैं।

 

हरियाणा एआई मिशन की होगी स्थापना

 

वित्त मंत्री ने कहा कि डेटा-आधारित नीति निर्धारण और गवर्नेंस ऑटोमेशन से जनसेवा की क्षमता और दक्षता को ओर बेहतर करने के उद्देश्य से हरियाणा एआई मिशन की स्थापना की जाएगी। विश्व बैंक ने इसके लिए 474 करोड़ रुपये का सहयोग करने का आरंभिक आश्वासन दिया है। 

 

उन्होंने कहा कि इस एआई मिशन द्वारा गुड़गांव और पंचकूला में एक-एक हब स्थापित किया जाएगा। इन द्वारा हरियाणा के 50,000 से अधिक युवाओं और पेशेवरों को अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित किया जा सकेगा, जिससे वे नई नौकरियों और अवसरों के लिए तैयार हो सकेंगे।

स्टार्टअप्स में निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार निजी निवेशकों को 2 हजार करोड़ रुपये का फंड ऑफ फंड्स बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रुपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेगी, जो हरियाणा के स्टार्टअप्स में निवेश करके प्रदेश को नवाचार और उद्यमिता के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। 

गौरतलब है कि बजट से पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लगभग 60 ऊर्जावान युवाओं से विचार विमर्श किया जिन्होंने पिछले 3 वर्षों में अपने स्टार्टअप्स बनाए। उन्होंने स्कूल और कालेज के विद्यार्थियों के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने, स्टार्टअप इंटर्नशिप शुरू करने, उनकी मेंटरशिप करने तथा उनके लिए सस्ता इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए  कई सुझाव दिए। प्रोडक्ट डिजाइन, ब्रांडिंग और विक्रय से जुड़े उनके सभी सुझावों को स्वीकार करते हुए हरियाणा वेंचर कैपिटल फंड को इन पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए है।

News Hub