Haryana News: सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला हर साल सर्दियों में आयोजित होता है और इस आयोजन को लेकर अब केवल एक महीने का समय ही बचा है। जिसके चलते मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार मेले के परिसर में पर्यटकों को प्रयागराज महाकुंभ के भव्य दर्शन भी देखने को मिलने वाले है।
जी हां, इसी के चलते उत्तर प्रदेश के कलाकार मेला परिसर में प्रयागराज के गंगा तटों का दृश्य दर्शाने के काम में लगे हुए है। जिससे पर्यटकों को महाकुंभ का अद्भुत अनुभव मिलने वाला है, तो अगर आप इस बार महाकुंभ नही जा सकें तो बेफिक्र हो जाए और मेले में जाने की तैयारी कर लें।
मेले की तैयारियों जोरों पर (Haryana News)
मेला परिसर में इन दिनों साफ-सफाई का काम जोरों से चल रहा है। हट की छान बांधने का कार्य पूरा हो चुका है और अब पेंटिंग का काम भी चल रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके ठीक बाद मेला परिसर को सजाने का काम शुरू किया जाएगा जिससे जब पर्यटक यहां आएं तो उनका सुंदर नजारे देखने को मिले।
बताते चलें कि ओडिशा और मध्य प्रदेश के कलाकार भी इस बार मेला में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले है। वह इस बार ग्रामीण परिदृश्यों को दर्शाने वाली कलाकृतियों से मेले के परिसर में चार चांद लगाएंगे। साधारण शब्दों में कहे तो इस बार आपको मेलें में काफी मनमोहक सांस्कृतिक नजारें देखने को मिलेंगे।
सूरजकुंड में महाकुंभ के दर्शन
बता दें कि वाराणसी के 84 घाटों को महाकुंभ के रूप में बनाने की तैयारी जल्द ही पूरी हो जाएगी। वहीं इस पहल से मेला परिसर में एक अद्वितीय धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल मेले की विशेषता को और बढ़ा देगा। इसी खास तैयारी को लेकर आयोजकों का कहना है कि मेले में प्रयागराज को भी एक खास स्थान मिलेगा और यहां पर्यटक महाकुंभ के अनुभव का आनंद उठा सकेंगे।
Haryana News
ये भी पढ़ें: व्यवसायी राव इंद्रजीत सिंह के 20 ठिकानों पर Income Tax की रेड, सुबह 6 बजे से रेड जारी