Haryana Weather: हरियाणा के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, देखें अगले 3 दिन का वैदर अपडेट
Haryana Weather: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हरियाणा में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल 21 जनवरी से मौसम करवट लेगा और फिर आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है।
इस हफ्ते मौसम में दिखेगा बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के दौरान हरियाणा में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस हफ्ते न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
इन जिलों में होगी बारिश
22 और 23 जनवरी को करनाल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है। वहीं कुछ क्षेत्रों में 24 और 25 जनवरी को हल्की वर्षा की संभावना है।
ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर हरियाणा में मौसम और हवा का रुख बदलेगा।