Haryana News: हरियाणा में भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी, देखें पूरी लिस्ट
Haryana News: हरियाणा के राजस्व विभाग ने अब प्रदेश के सभी भ्रष्ट पटवारियों को सुधारने की तैयारी कर ली है। इसी सन्दर्भ में विभाग की ओर से हर जिले की तहसीलों में भ्रष्ट पटवारियों का पूरा लेखा जोखा तैयार कर लिया गया है।
राजस्व विभाग के एक गोपनीय आदेश के अनुसार हर जिले की तहसीलों में भ्रष्ट पटवारियों का पूरा ब्यौरा जिला उपायुक्तों को भी सौंपा जा चुका है। आदेश के मुताबिक अब तहसीलों में पैसे लेकर काम करने वालों की खिंचाई होने वाली है।
देखें कौन से जिले में हैं सबसे ज्यादा भ्रष्ट पटवारी
राजस्व विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में कुल भ्रष्ट पटवारियों की संख्या 370 है। इसमें से सबसे ज्यादा भ्रष्ट पटवारी कैथल जिले में है। कैथल में भ्रष्ट पटवारियों की संख्या 46 है। वहीं प्रदेश में सबसे कम भ्रष्ट पटवारी पंचकूला जिले में हैं। विभाग के अनुसार पंचकूला में एक भी भ्रष्ट पटवारी नहीं है।
Haryana News
ये भी पढ़ें: व्यवसायी राव इंद्रजीत सिंह के 20 ठिकानों पर Income Tax की रेड, सुबह 6 बजे से रेड जारी